महंत मामले में गनरों से एस आई टी ने की पूछताछ
प्रयागराज. महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है. वहीं मामले में अब तक पुलिस ने महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि और आद्या तिवारी को गिरफ्तार किया है. मामले में महंत नरेंद्र गिरि की सुरक्षा में तैनात गनरों से भी पूछताछ की जा रही है.
मामले की जांच कर रही एसआईटी महंत नरेंद्र गिरि की सुरक्षा में तैनात चारों गनरों से गहन पूछताछ कर रही है. कल दोपहर से ही पुलिस लाइंस में रोककर चारों से पूछताछ की जा रही है. वहीं जानकारी के अनुसार गनर अजय सिंह को मंगलवार को ही हिरासत में ले लिया गया था. वहीं बाकी तीनों गनरों को आज हिरासत में ले लिया गया है.
महंत नरेंद्र गिरि की सुरक्षा में चार गनर अजय सिंह, मनीष शुक्ला, अभिषेक मिश्रा और विवेक मिश्रा तैनात थे. चारों गनरों को सस्पेंड किए जाने की सिफारिश भी की गई है. चारों गनरों की लापरवाही सामने आई है. सभी गनरों को आज निलंबित किया जा सकता है. गनर अजय सिंह के खिलाफ आरोपी आनंद गिरि ने बयान दिए हैं. अजय सिंह की भूमिका भी सवालों के घेरे में है.
आज 12 बजे दी जाएगी समाधि
सोमवार को महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. आज यानी बुधवार को सुबह 8 बजे महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमार्टम शुरू किया जा चुका है. इसके बाद 12 बजे उन्हें भू-समाधि दी जाएगी. महंत नरेंद्र गिरि को बाघंबरी मठ के बगीचे में समाधि दी जाएगी. महंत नरेंद्र गिरि का शव प्रयागराज के उनके बाघंबरी मठ में ही फांसी के फंदे पर लटका मिला था. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था.