गाजियाबाद..... युवती के साथ बदसलूकी करने के बाद विडियो वायरल करने वाला ममेरा भाई गिरफ्तार
तमंचे के बल पर ममेरी बहन से किया था बलात्कार, आरोपी पहले से है शादीशुदा फिर भी बना रहा निकाह का दबाव, मना करने पर युवती के साथ की बदसलूकी

X
Sachin Gautam7 Sept 2022 11:57 AM IST
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से युवती के साथ बदसलूकी का विडियो वायरल हो रहा हैं। जिसमे आरोपी कोई और नही युवती का ममेरा भाई हैं। जो युवती के साथ तंमचे के बल पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे चुका है। जिसके बाद वह युवती से निकाह करने का दबाव बना रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के रेस्टोरेंट में एक युवती से अश्लीलता और अभद्रता करने का वीडियो सामने आया है। आरोपी युवती को तमंचे के बल पर रेस्टोरेंट में ले गया और यहां उसके साथ अभद्रता करते हुए वीडियो बनाई। फिर उसने ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी कर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी पीड़िता का ममेरा भाई है। विजयनगर थाना क्षेत्र में प्रताप विहार निवासी युवती ने बतायाए श्वह मां और तीन भाइयों संग रहती है। मां बीमार है और भाई रोजाना सुबह ही मजदूरी करने निकल जाते हैं। पिछले करीब चार साल से उसके घर में ममेरे भाई बिलाल का आना.जाना है, जो कैला खेड़ा का रहने वाला है।
युवती ने बताया कि करीब चार महीने पहले वो घर पर अकेली थी। तभी बिलाल घर आया और तमंचे के बल पर उसके साथ बलात्कार किया। अश्लील वीडियो भी बना ली। इसे वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार ब्लैकमेल करता रहा। 6 सितंबर को पीड़िता शिकायत लेकर थाना विजयनगर पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि आरोपी बिलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। फिर उसके कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। उधर, आरोपी बिलाल को आज यानी बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
Next Story