बागपत में पुलिस पर हमला, मेरठ में भिड़े भाजपा-निर्दलीय समर्थक भिड़े, कई हिरासत में
मेरठ/बागपत। मेरठ जनपद में मोदीपुरम के पल्लवपुरम में भाजपा समर्थक और अन्य लोगों में फर्जी वोट डालने को लेकर भिड़ंत हो गई। बताया गया कि निर्दलीय प्रत्याशी के भाई व एक अन्य युवक द्वारा फर्जी वोट डालने को लेकर आपस में भिड़ गए, जिसके चलते वहां का हंगामा हो गया। वहीं, हंगामे के बीच दोनों में हाथापाई हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया।
बागपत जनपद में बड़ौत के किदवई नगर में बुधवार की देर रात सभासद पद के प्रत्याशियों ओर उनके समथकों के बीच वोट को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास किया तो दोनों पक्षों ने पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया। इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि अन्य को मामूली चोटे आई है। बाद में अन्य पुलिस कर्मियों को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती करते हुए 12 लोगों को हिरासत में लिया, जबकि अन्य भाग निकले। इस मामले में पुलिस की ओर से 10 नामजद और 40 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।