पीएम मोदी बोले- भारत को 2025 तक टीबी मुक्त करा देंगे
पीएम मोदी ने तपेदिक के समूल विनाश के लिये जनभागीदारी की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि भारत वर्ष 2025 तक टीबी को पूरी तरह खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है।
वाराणसी। पीएम मोदी ने तपेदिक के समूल विनाश के लिये जनभागीदारी की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि भारत वर्ष 2025 तक टीबी को पूरी तरह खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। श्री मोदी ने यहां रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करते हुये कहा कि आज भारत में टीबी के मरीजों की संख्या कम हो रही है। कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर को टीबी मुक्त अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस सफलता को प्राप्त करने वाले लोग बधाई के पात्र हैं। उन्होने कहा कि भारत अब वर्ष 2025 तक टीबी खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। टीबी खत्म करने का वैश्विक लक्ष्य 2030 है लेकिन भारत वर्ष 2025 तक टीबी खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। इसके लिये कोई भी टीबी मरीज इलाज से छूटे नहीं, इसके लिए हमने नई रणनीति पर काम किया। टीबी के मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए, उनके ट्रीटमेंट के लिए, हमने उन्हें आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा है। टीबी की मुफ्त जांच के लिए हमने देशभर में लैब्स की संख्या बढ़ाई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि टीबी के खिलाफ लड़ाई में भारत ने जो बहुत बड़ा काम किया है, वो है जनभागीदारी। बगैर आम जनता के सहयोग के इस बीमारी को जड़े से साफ नहीं किया जा सकता। सरकार ने ‘टीबी मुक्त भारत’ के अभियान से जुड़ने के लिए देश के लोगों से ‘नि-क्षय मित्र’ बनने का आह्वान किया था। इस अभियान के बाद करीब-करीब 10 लाख टीबी मरीजों को देश के सामान्य नागरिकों ने गोद लिया है।