यूपी में गन्ने का खरीद मूल्य 25 रूपये कुंतल बढा
लखनऊ । किसानों की मांग पर उत्तर प्रदेश में गन्ने का खरीद मूल्य बढाकर 350 रुपये करने की घोषणा आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है।
रविवार को उत्तर प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से दो बड़े तोहफे दिए गए। राजधानी लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड वृंदावन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित किए गए किसान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने गन्ना मूल्य में 25 रूपये बढ़ाने का ऐलान किया। किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि केंद्र सरकार के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार भी सदैव से ही किसान व गरीबों की हितैषी रही है। सरकार की सभी योजनाएं किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाती हैं। उन्होंने इस मौके पर उत्तर प्रदेश के किसानों को गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी की सौगात देते हुए 25 रूपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी किए जाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अभी तक जो गन्ना राज्य के भीतर 325 रुपए प्रति कुंतल खरीदा जा रहा था, इस सत्र में वह गन्ना 350 रुपए प्रति कुंतल की दर से चीनी मिलों द्वारा खरीदा जाएगा। इसी तरह 315 रूपये प्रति कुंतल खरीदे जाने वाले गन्ने की कीमत अब 340 रूपये प्रति कुंतल और 305 रुपए प्रति कुंतल वाले गन्ने की कीमत अब 330 रुपए प्रति कुंतल किसानों को दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के बिजली के बकाया बिल पर ब्याज माफी का भी एलान किया।