बुढ़ाना में बिजली बकायादारों पर छापे, 35 कनेक्शन काटे, 4 लाख रुपये का राजस्व वसूला
टीम ने उन उपभोक्ताओं पर विशेष कार्रवाई की, जिनका बकाया बिजली बिल 10,000 रुपये से अधिक था।
![बुढ़ाना में बिजली बकायादारों पर छापे, 35 कनेक्शन काटे, 4 लाख रुपये का राजस्व वसूला बुढ़ाना में बिजली बकायादारों पर छापे, 35 कनेक्शन काटे, 4 लाख रुपये का राजस्व वसूला](https://www.nayanjagriti.com/h-upload/2025/02/09/1470789-2.webp)
मुजफ्फरनगर। विद्युत विभाग के द्वारा राजस्व वसूली के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान गांव और शहरों में बिजली विभाग के अधिकारी पूरी टीम के साथ छापामार अभियान चला रहे हैं। ऐसे में रोजाना ही जनपद में कार्यवाही हो रही है। इसी कड़ी में बुढ़ाना में भी विद्युत विभाग की टीम ने बड़ा अभियान चलाते हुए 35 बकायेदार उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली का बिल जमा नहीं करने के कारण उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया और बकायादारों से 4 लाख रुपये का राजस्व भी वसूल किया है।
बुढ़ाना में बिजली विभाग की टीम ने राजस्व वसूली के लिए दस हजार रुपये वाले बकायादार उपभोक्ताओं के यहां पर छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही से कस्बे में हड़कम्प मचा रहा। विभाग के जेई मनोज बालियान ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना के तहत 25 उपभोक्ताओं से 4 लाख रुपये की रिकवरी की गई। इसके अलावा कई उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द बिल जमा करने की चेतावनी भी दी गई। बताया कि टीम ने उन उपभोक्ताओं पर विशेष कार्रवाई की, जिनका बकाया बिजली बिल 10,000 रुपये से अधिक था। अभियान के दौरान जेई मनोज बालियान के साथ विभागीय कर्मचारी दीपक, शिवम, कपिल और डेविड आदि भी मौजूद रहे।
बता दें कि विद्युत विभाग की टीम ने अभी हाल ही में आठ गांवों में छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए 39 मकानों, दुकानों पर बिजली चोरी पकड़ी। यह वह स्थान हैं, जहां बिल अधिक बकाया होने पर विभाग की टीमों ने कनेक्शन काट दिया था। उसके बाद भी उपभोक्ता ओटीएस में पंजीकरण नहीं करा सके हैं। छापेमारी में इनके यहां पर बिजली जलती मिली है। इसकी जांच होने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके हैं। जिसके बाद इनके खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम में अभियोग दर्ज किया गया है। विभाग ने 16 दिसंबर से एक मुश्त समाधान योजना लागू की है। योजना का दूसरा चरण चल रहा है। जिसमें पंजीकरण के साथ निगम अपना राजस्व वसूल रहा है।