प्लाट का सौदा कर दो लोगों से हड़प लिए 10 लाख रुपये, मांगने पर दी गई धमकी
पीड़ितों की शिकायत पर एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया आरोपी के खिलाफ केस

मुजफ्फरनगर। दो लोगों ने गांव में प्लाट खरीदने का सौदा तय करते हुए डीलर को दस लाख रुपये दे दिये, लेकिन जब बैनामा करने का नम्बर आया तो पता चला कि पैसा लेकर सौदा करने वाले डीलर ने वो प्लाट किसी दूसरे व्यक्तियों को बेचकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। पैसा वापस मांगा गया तो धमकी दी गई। मामले में थाना पुलिस से शिकायत की गई तो पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। पीड़ित एसएसपी से मिले तब जाकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही शुरू की है। पीड़ितों ने उनके दस लाख रुपये दिलवाने की गुहार पुलिस अफसरों से लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव पलड़ी निवासी शाकिर पुत्र इस्लाम ने एसएसपी से शिकायत की, जिसमें बताया गया कि उसके द्वारा इकबाल पुत्र रफीक निवासी पलड़ी के साथ 13 जून 2022 और 16 जून 2022 को सोनू पुत्र बाबाू निवासी गांव कसेरवा से गांव तावली में तीन प्लाट खरीदने का सौदा किया था। इसमें शाकिर ने 6 लाख रुपये और इकबार ने 4 लाख रुपये सोनू को इन प्लाट की खरीद के लिए बतौर पेशगी भुगतान के रूप में दिये थे। सोनू ने इस सौदे के लिए उनको रसीद भी उपलब्ध कराई थी।
आरोप लगाया कि उनसे प्लाट का सौदा करने के उपरांत सोनू ने तीनों प्लाट ही दूसरे व्यक्तियों को बेच दिया और उनके ही हक में बैनामा भी करा दिया गया। इसकी जानकारी मिलने पर जब सोनू से दिये गये 10 लाख रुपये वापस मांगे तो वो आना-कानी करने लगा। मौजिज लोगों के साथ मीटिंग में सोनू ने वादा किया कि वो आठ माह के भीतर दस लाख रुपये लौटा देगा, लेकिन समय बीतने के बाद भी सोनू ने पैसा नहीं लौटाया। शाकिर ने आरोप लगाया कि जब पैसा वापस मांगा गया तो उसने देने से साफ इंकार करते हुए धमकी भी दी है। इसकी शिकायत थाना पुलिस से की गई, लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी के आदेश पर शाहपुर थाना पुलिस ने आरोपी सोनू के खिलाफ धोखाधड़ी करने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।