undefined

बीआईटी में सीएम योगी का हैलीपेड और मंच बनाने में खर्च हो गए 1.11 करोड़

मीरापुर उपचुनाव से पहले आये सीएम योगी के कार्यक्रम पर खर्च हुए 1.11 करोड़ रुपये जारी, जनपद की तीन ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए दूसरी किश्त का पैसा भी शासन ने लोक निर्माण विभाग को किया जारी

बीआईटी में सीएम योगी का हैलीपेड और मंच बनाने में खर्च हो गए 1.11 करोड़
X

मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव सम्पन्न हो चुका है, ऐसे में इस चुनाव से पहले यहां पर एनडीए गठबंधन के घटक दल रालोद और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मंथन कर चुनावी जमीनी तैयारियों को परखने और शासन की योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा की थी। उनकी यह वीआईपी विजिट मीरापुर क्षेत्र के बीआईटी कॉलेज में हुई और यहां पर व्यवस्था बनाने के लिए हुए खर्च की डिमांड करने पर शासन ने लोक निर्माण विभाग को धनराशि जारी कर दी है। इसके साथ ही जनपद के तीन ग्रामीण सम्पर्क मार्गों के निर्माण के लिए भी शासन से दूसरी किश्त का पैसा जारी हुआ है। दोनों कार्यों के लिए कुल 2.27 करोड़ रुपये की धनराशि शासन ने लोक निर्माण विभाग को जारी कर दी है।

बता दें कि मीरापुर सीट से विधायक निर्वाचित हुए चंदन सिंह चौहान के बिजनौर सीट से सांसद चुने जाने के बाद रिक्त हुई मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया गया। इसमें भाजपा गठबंधन की जीत हुई है, इससे पहले यहां पर चुनावी तैयारियों को परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा हुआ था। 22 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मीरापुर क्षेत्र के बीआईटी कॉलेज परिसर में वीआईपी विजिट पर पहुंचे थे। यहां पर एनडीए गठबंधन की धरातल पर चुनावी तैयारियों को परखने, भाजपा और रालोद के कार्यकर्ताओं से संवाद करने और रोजगार मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। मुख्यमंत्री योगी द्वारा यहां पर रोजगार मेले के बाद लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र तो सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस वीआईपी विजिट के लिए लोक निर्माण विभाग ने बीआईटी कॉलेज परिसर में हैलीपेड का निर्माण कराया, इसके अलावा मंच, स्विस कॉटेज और बेरिकेडिंग अािद व्यवस्था भी की गई थी।

इस कार्य पर हुए खर्च की डिमांड लोक निर्माण विभाग के द्वारा शासन से की गई थी। जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद बिलों को शासन को भेज दिया गया था। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा यह धनराशि जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव शेषनाथ द्वारा लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष को पत्र लिखकर धनराशि जारी किये जाने की सूचना दी है। बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी की 22 अगस्त को बीआईटी मीरापुर में हुई वीआईपी विजिट के लिए हैलीपेड, बेरिकेडिंग, स्विस कॉटेज एवं मच कार्यों के सम्बंध में खर्च के भुगतान की डिमांड के अनुसार 01 करोड़ 11 लाख 26 हजार रुपये की राशि जारी कर दी गई है। इसमें कहा गया है कि लोक निर्माण विभाग बिलों का प्री ऑडिट कराये ताकि भविष्य में कोई विसंगति पैदा न हो यदि गलत या फर्जी बिल के सहारे अधिक धनराशि अवमुक्त कराई गई तो सम्बंधित अभियंता के खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी।

इसके अलावा लोक निर्माण विभाग की ओर से की गई सड़कों के निर्माण के लिए धनराशि की डिमांड पर प्रदेश शासन के उप सचिव राजशे प्रताप सिंह द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में स्वीकृत तीन ग्रामीण सम्पर्क मार्गों के निर्माण के लिए द्वितीय किश्त का पैसा भी जारी कर दिया है। जनपद में इन ग्रामीण सम्पर्क मार्गों के निर्माण के लिए जनवरी 2024 को कार्य स्वीकृति कर शासनादेश जारी किया गया था। इसमें सीकरी से योगेन्द्रनगर सम्पर्क मार्ग, गांव तौफीर से शाहदरा सम्पर्क मार्ग और बेहड़ा अस्सा से जौली रोड तक मार्ग निर्माण शामिल किया गया था। इसमें शासन ने द्वितीय किश्त में तीनों कार्यों के लिए 01 करोड़ 16 लाख 10 हजार रुपये की धनराशि लोक निर्माण विभाग को जारी कर दी गई है। इन ग्रामीण सम्पर्क मार्गों का निर्माण लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड द्वारा कराया जा रहा है। शासन ने निर्देश दिये हैं कि तीन सड़क निर्माण कार्य के लिए जारी किये गये द्वितीय किश्त की धनराशि को 31 मार्च 2025 तक प्रत्येक दिशा में करते हुए 30 अपै्रल तक उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

Next Story