undefined

यूपी में 18 आईएएस अफसरों का तबादला, सुरेंद्र सिंह बने मेरठ कमिश्नर

यूपी में शासन द्वारा देर रात छह जिलों के डीएम व चार मंडलों के आयुक्त बदल दिए गए।

यूपी में 18 आईएएस अफसरों का तबादला, सुरेंद्र सिंह बने मेरठ कमिश्नर
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से ठीक पहले अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी हैै।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात शासन द्वारा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए छह जिलों के डीएम व चार मंडलों के आयुक्त बदल दिए गए। शासन ने तीन दर्जन से ज्यादा आईएएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया है। शासन द्वारा किए गए इन तबादलों के लिए औपचारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है।

राहत आयुक्त के पद पर तैनात संजय गोयल को प्रयागराज का नया मंडलायुक्त बनाया गया है। प्रयागराज के मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार को इसी पद पर बरेली भेजा गया है। रणवीर प्रसाद को बरेली के मंडलायुक्त पद से हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव सुरेंद्र सिंह को मेरठ का मंडलायुक्त बनाया गया है। अनीता सी. मेश्राम को मेरठ के कमिश्नर पद से हटा दिया गया है।

सचिव व निदेशक नागरिक उड्डयन के रूप में सुरेंद्र सिंह ने जेवर एयरपोर्ट के विकास को लेकर तेजी से कार्यवाही पूरी कराई है। अब इस एयरपोर्ट के जमीनी काम को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें मंडलायुक्त के रूप में मेरठ भेज दिया गया है। जेवर एयरपोर्ट मेरठ मंडल के अंतर्गत नोएडा में बन रहा है।

इसी तरह रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह को मुरादाबाद का मंडलायुक्त बनाया गया है। आंजनेय ने रामपुर के जिलाधिकारी के पद पर तैनाती के दौरान पूर्व मंत्री आजम खां व उनके परिजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। रामपुर जिला मुरादाबाद मंडल में ही आता है। उनकी नियुक्ति वीरेंद्र कुमार सिंह के स्थान पर की गई है।

इसके अलावा अपर आवास आयुक्त दीपा रंजन को बदायूं का जिलाधिकारी बनाया गया है। मथुरा के नगर आयुक्त रविंदर मंदर रामपुर के नए जिलाधिकारी होंगे। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव व राज्य संपत्ति अधिकारी शुभ्रांत शुक्ला को चित्रकूट का जिलाधिकारी बनाया गया है। बस्ती के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को इसी पद पर देवरिया भेजा गया है।

Next Story