MUZAFFARNAGAR-थाने के पास व्यापारी के घर 20 लाख का डाका
घर में सोते अनाज के थोक व्यापारी सतीश प्रजापति, नौकर और परिजनों को बदमाशों ने बनाया बंधक
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि थाने से ही चंद कदम की दूरी पर डकैती जैसी बड़ी वारदात करने से भी वो पीछे नहीं हट रहे हैं। भोपा थाने के नजदीक ही अनाज के थोक व्यापारी के घर बदमाशों ने धावा बोला और व्यापारी, नौकर तथा परिजनों को बंधक बनाने के बाद डकैती की वारदात को अंजाम देते हुए करीब 20 लाख रुपये का माल समेटकर आसानी से फरार हो गये। बदमाशों ने नौकर को पीटा और व्यापारी के बेटे को नशे का इंजेक्शन लगाते हुए गोली मारने की धमकी देकर व्यापारी को भयभीत करते हुए नगदी के साथ ही सोने और चांदी के जेवरातों को अपने कब्जे में कर लिया। इसके बाद बदमाशों ने सभी के हाथ पांव बांधे और फरार हो गये। डकैती की घटना होने से पुलिस में हड़कम्प मच गया। एसपी देहात ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की और बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन कर दिया गया है।
भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोपा निवासी सतीश कुमार प्रजापति भोपा के प्रमुख व्यापारी हैं। भोपा कस्बे के मुख्य मार्ग पर थाने के करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर ही उनका प्रतिष्ठान है और वही ऊपरी मंजिल पर उनका निवास है, जहां वो अपनी पत्नी और पुत्र के साथ निवास करते हैं। सतीश कुमार ने मकान के नीचे ही आटा, मसाला चक्की और स्पेलर लगाया हुआ है, जहां उनका नौकर सागर काम करता है और रात्रि में वो नीचे ही सोता है। सतीश कुमार अनाज के थोक क्रेता-विक्रेता हैं और अनाज का उनका बड़ा कारोबार बताया गया है। रविवार की रात लगभग एक-डेढ़ बजे आधा दर्जन बदमाश चक्की के पीछे की ओर दीवार में खुले दो बड़े झरोखों से चक्की के अंदर पहुंचे। इन बदमाशों ने अंदर घुसने के बाद वहां मौजूद व्यापारी के नौकर सागर को बंधक बनाते हुए उनको गन प्वाइंट पर ले लिया। इसके बाद उन्होंने नौकर से सीसीटीवी कैमरे की जानकारी ली और फिर सीसीटीवी की डीबीआर को उखाड़ कर अपने कब्जे में कर लिया। इसके बाद वो नौकर को साथ लेकर मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंचे, जहां व्यापारी सतीश अपने परिवार के साथ सो रहे थे। नौकर से ही आवाज देकर बदमाशों ने दरवाजा खुलवाया और अंदर घुसते ही व्यापारी को कब्जे में कर लिया। इसके बाद बदमाशों ने व्यापारी सतीश की पत्नी वंदना व दूसरे कमरे में सो रहे बेटे विकास को भी बंधक बना लिया। बदमाशों ने व्यापारी के बेटे विकास के हाथों में नशे का इंजेक्शन लगाया। इसके बाद बदमाश उसे गोली मारने का भय दिखाते हुए व्यापारी सतीश कुमार व उसकी पत्नी तथा नौकर को भयभीत करने लगे। व्यापारी दहशत में आ गया था। इसके कारण बदमाश जो कहते गये वो करता रहा।
व्यापारी ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि बदमाशों के द्वारा लगभग सात तोला सोने के जेवर, छह तोले से अधिक चांदी के जेवर और घर मे रखे लगभग 9 लाख रुपए, सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर व सभी के मोबाइल फोन लूट लिये गये। सारा सामान समेटने के बाद बदमाशों ने उन सभी के हाथ पैर बांध दिये और उनको बंधक बना छोड़कर फरार हो गये। व्यापारी के अनुसार करीब 20-25 लाख रुपये का माल बदमाश लूटकर ले गये हैं। बदमाशों के चले जाने के बाद व्यापारी का बेटा विकास किसी तरह से बंधन मुक्त हुआ और उसने घर से निकलकर पैदल ही भोपा थाने पर पहुंचकर करीब ढाई बजे डकैती की वारदात होने की सूचना पुलिस को दी तो थाने में हड़कम्प मच गया। रात्रि में ही थाना प्रभारी नोवेन्द्र सिंह फोर्स के साथ व्यापारी के घर पहुंचे और घर का सारा सामान अस्त व्यस्त पाया। इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी गई तो इसके बाद सीओ भोपा भी पहुंचे गये। डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक और क्राइम ब्रांच को भी मौके पर बुला लिया गया था।
बाद में एसपी देहात आदित्य बंसल भी मौके पर पहुंची और मुआयना करने के साथ ही उन्होंने व्यापारी सतीश प्रजापति से भी घटना को लेकर पूछताछ की। नौकर से भी बदमाशों के अंदर घुसने की जानकारी ली गई। एसपी देहात ने घटना को लेकर दी गई जानकारी में बताया कि रविवार की रात्रि को थाना भोपा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा भोपा स्थित एक मकान में 04 अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में घुसकर चोरी की घटना की गयी है। सूचना पर थाना भोपा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देशन में थाना स्तर तथा एसओजी सहित पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालने का काम किया है। सवेरे बाजार खुलने के साथ ही व्यापारी सतीश के यहां डकैती की जानकारी मिलने पर अन्य व्यापारियों में भी दहशत बनी नजर आई।