सरकारी ठेके से खरीदी जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत
लखनऊ के बंथरा इलाके के रसूलपुर लतीफ नगर गांव में जहरीली शराब पीने से मोहम्मद अनीस, राजकुमार और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। बताया गया है कि उन्होंने लतीफ नगर के सरकारी ठेके से शराब ली थी।
लखनऊ। लखनऊ के बंथरा इलाके में सरकारी ठेके से खरीदी गई जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। दिवाली के माहौल के बीच एक ही गांव में 3 मौतों से हड़कंप मचा है।
बंथरा इलाके के रसूलपुर लतीफ नगर गांव में जहरीली शराब पीने से मोहम्मद अनीस, राजकुमार और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। बताया गया है कि उन्होंने लतीफ नगर के सरकारी ठेके से शराब ली थी। विंडीज नाम की शराब खरीदने के बाद उन्होंने राशन कोटेदार ननकऊ के घर में बैठकर इसे पिया गया। इसके बाद उनकी हालत बिगडी और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने सूचना के फौरन बाद ननकऊ और शराब ठेके के सेल्समैन को हिरासत में ले लिया है। सरकारी ठेके की शराब से मौतों पर आबकारी विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोप है कि आबकारी विभाग की लापरवाही से देशी शराब ठेका पर जहरीली शराब बिक रही थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।