MUZAFFARNAGAR- 50 चयनित लेखपालों को मिले नियुक्ति पत्र
जिला पंचायत सभागार में हुआ कार्यक्रम, मुख्यमंत्री योगी का लाइव सम्बोधन भी सुना
मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत के सभागार में बुधवार को नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। जनपद में 50 नए लेखपाल चयनित हुए हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने नवचयनित लेखपालों को जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी और एडीएम नरेंद्र बहादुर, एसडीएम मोनालिसा जौहरी की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का सजीव प्रसारण के रूप में संबोधन भी सुना गया।
बता दें कि प्रदेश में 7720 नव नियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इसके लिए लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए वहां पर नवचयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये तो वहीं मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम से सभी जिलों से भी अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने वर्चुअली जुड़कर इस अवसर को और सुन्दर बनाने का काम किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में डा. निर्वाल ने नव चयनित लेखपालों को संबोधित करते हुए कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग में बहुत महत्वपूर्ण दायित्व रखते है उनका सीधा संबंध किसानों, युवाओं, शिक्षितों एवं महिलाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान से होता है। इसलिए सभी नव नियुक्त लेखपाल पूरी निष्ठा, परिश्रम, पारदर्शिता और समर्पण के साथ अपना कार्य करे और आम लोगों की समस्याओं के समाधान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने सभी नवचयनित लेखपालों को इस अवसर के लिए बधाई देते हुए कहा कि वो अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनहितों को भी दृष्टिगत रखेंगे और शासन के हित में काम करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए हमेशा ही संवेदनशील रहेंगे।