undefined

55 वर्ष की आयु में 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं भाजपा के पूर्व विधायक

उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतोल 55 साल की उम्र में इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) की परीक्षा दे रहे हैं।

55 वर्ष की आयु में 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं भाजपा के पूर्व विधायक
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतोल 55 साल की उम्र में इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) की परीक्षा दे रहे हैं। दो बार के विधायक ने कहा कि उनका मानना है कि उम्र की कोई सीमा नहीं है, शिक्षा प्राप्त करना। वह इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के बाद कानून की पढ़ाई करने की योजना बना रहा है। बताया जाता है कि राजेश मिश्रा दो साल पहले तब सुर्खियों में आया था जब उसकी बेटी ने एक दलित से शादी करने के लिए भाग गई थी और उसके परिवार ने इस कदम का कड़ा विरोध किया था। भारतीय जनता पार्टी के नेता राजेश मिश्रा बरेली के निकट भरतौल गांव के निवासी हैं। वे वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की टिकट पर बिथरी चैनपुर से विधायक चुने गए थे। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में उनका पत्ता कट गया था। इस चुनाव में उनके स्थान पर पार्टी ने डा. राघवेंद्र शर्मा को टिकट दिया था और डा. राघवेंद्र ने यहां से जीत हासिल की थी।

Next Story