undefined

नये क्षेत्र के विकास पर खर्च होंगे 7.33 करोड़, बदलेगी शहर की सूरत

बोर्ड मीटिंग में पारित हुए प्रस्तावों के अनुसार अब शहर के कूकड़ा, विश्वकर्मा और अलमासपुर चौराहों के सौन्दर्यकरण को भी हरी झण्डी मिल गई है।

नये क्षेत्र के विकास पर खर्च होंगे 7.33 करोड़, बदलेगी शहर की सूरत
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की बोर्ड मीटिंग के बाद अब शहर में विकास कार्यों को गति दी जायेगी। इसमें पालिका में शामिल हुए नये क्षेत्र के वार्डों में निवास करने वाले लोगों के दिन भी बहुरेंगे, इन क्षेत्रों में विकास कार्यों पर 7 करोड़ 33 लाख 96 हजार 906 रुपये खर्च किये जायेंगे। यह धनराशि पालिका को मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत मिली है।

इसके साथ ही बोर्ड मीटिंग में पारित हुए प्रस्तावों के अनुसार अब शहर के कूकड़ा, विश्वकर्मा और अलमासपुर चौराहों के सौन्दर्यकरण को भी हरी झण्डी मिल गई है। शहर में विभिन्न स्थानों पर लगी हाईमास्ट लाइटों में जल रही सोडियम फ्लड लाइटों को भी एलईडी लाइटों से परिवर्तित करने की कार्ययोजना बनाई है। इसके लिए 120 हाईमास्ट सोडियम फ्लड लाइटों को हम 170-200 वॉट की एलईडी लाइटों से बदलने जा रहे हैं। इस पर करीब 32.21 लाख रुपये खर्च होंगे। सरकूलर रोड, कोर्ट रोड, अंसारी रोड, गांधी कालोनी, खालापार और रामलीला टिल्ला की सड़कों का पेंच मरम्मत ;गडढा मुक्तद्ध करने के लिए 12.27 लाख रुपये का प्रस्ताव रखा गया, जिसको बोर्ड ने पारित किया है।

सभासद पारूल मित्तल ने मंडी में पेंच मरम्मत का कार्य नहीं होने पर नाराजगी भी जताई, ईओ ने कहा कि अब जल्द ही काम शुरू कराया जायेगा। पेयजलापूर्ति सुधार के लिए शहीद चौक खालापार में 10 एचपी का नया नलकूप, स्टेडियम गेट के पास नलकूप का रिबोर होगा। शहर में लगे 110 वाटर कूलरों के आगामी वित्तीय वर्ष में रखरखाव और मरम्मत के लिए 49.84 लाख रुपये खर्च करने के लिए भी बोर्ड ने स्वीकृति दे दी है। एफएसटीपी प्लांट किदवईनगर के संचालन के लिए आउटसोर्स व्यवस्था पर कर्मचारी रखने को हरी झंडी, कर्मचारियों को ठण्डी वर्दी का भुगतान और उनके चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों के भुगतान को भी बोर्ड ने स्वीकृति प्रदान की है।

Next Story