undefined

MUZAFFARNAGAR-बाबा श्याम का निशान लेकर उमड़ा भक्तों का सैलाब

मंत्री कपिल देव भी नंगे पांव भक्तों के साथ श्री खाटू श्याम का निशान लेकर पहुंचे गणपति धाम, जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा

MUZAFFARNAGAR-बाबा श्याम का निशान लेकर उमड़ा भक्तों का सैलाब
X

मुजफ्फरनगर। श्री गणपति मंदिर ट्रस्ट भरतिया कालोनी के द्वारा आयोजित किये जा रहे श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव समारोह के अन्तर्गत मंगलवार को सुबह बाबा श्याम का निशान लेकर भक्तों का एक सैलाब शहर की सड़कों पर उमड़ा दिखाई दिया। सवेरे से ही हजारों भक्त जिनमें महिलाओं और बच्चों की भी बड़ी भागीदारी नजर आई, शहर के शिव चौक पर एकत्र हो गये थे। यहां प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल भी भक्तों के बीच बाबा का निशान लेकर पहुंचे। पूजा अर्चना के उपरांत इस निशान यात्रा का शुभारंभ किया गया। शिव चौक से प्रारम्भ हुई यह यात्रा श्री खाटू श्याम मंदिर गणपति धाम पर पहुंचकर संपन्न हुई।


श्री गणपति धाम मंदिर परिवार के द्वारा श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। 9 नवम्बर को शोभायात्रा के साथ इस आयोजन का शुभारंभ हुआ। मंगलवार को चौथे दिन श्री खाटू श्याम की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शिव चौक से इस यात्रा में भाग लेने के लिए हजारों महिला एवं पुरुष भक्तों के साथ ही बच्चे भी पूरे उत्साह और आस्था के साथ कतारब( नजर आये। सभी ने अपने हाथों में बाबा श्याम का निशान थामे हुए था। यहां पहुंचे प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सभी भक्तों को बाबा श्याम के जन्मोत्सव की बधाई दी और भक्तों ने बाबा श्याम के जयघोष करते हुए उनका अभिवादन और स्वागत किया।


यहां भगवान शिव का पूजन करने के उपरांत मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भारतीय प्रेस परिषद् के सदस्य अंकुर दुआ, पूर्व विधायक अशोक गर्ग, भाजपा नेता विशाल गर्ग आदि का मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने स्वागत किया। इसके उपरांत श्री खाटू श्याम के जयकारे के साथ विशाल निशान यात्रा शुरू हुई। मंत्री कपिल देव भी भक्तों के साथ नंगे पांव ध्वज थामे हुए चल रहे थे। यह पैदल यात्रा विभिन्न मार्गों से शुरू होकर भरतिया कालोनी स्थित श्री गणपति धाम पहंुची और इसको विराम दिया गया। यात्रा के दौरान भक्तों में आस्था और उल्लास नजर आया। इस दौरान अनेक स्थानों पर भक्तों के इस सैलाब पर पुष्प वर्षा करते हुए लोगों ने यात्रा का स्वागत किया। भरतिया कालोनी में श्री खाटू श्याम मंदिर में अपने निशान अर्पित करने के लिए कई किलोमीटर लंबी कतार में भक्त खड़े दिखाई दिये। मंत्री कपिल देव और अन्य अतिथियों ने मंदिर में भगवान श्री खाटू श्याम को अपना निशान अर्पित करते हुए पूजा अर्चना की। इसके उपरांत सभी भक्तों ने अपने अपने निशान अर्पित करते हुए सुख समृ(ि की कामना की। यहां पर सुरक्षा व्यवस्था का पूरा प्रबंध किया गया था।


मंदिर कमेटी के पदाधिकारी अशोक गर्ग ने बताया कि श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव समारोह के तहत मंगलवार को एकादशी निशान यात्रा शिव चौक से प्रारम्भ होकर मन्दिर प्रांगण पर सम्पन्न हुई। मंदिर परिसर में रात्रि में एकादशी कीर्तन संध्या का आयोजन किया गया। 13 नवम्बर को रात्रि में बधाई उत्सव व उसके उपरान्त भण्डारे के साथ उत्सव का समापन होगा। इस दौरान व्यवस्था बनाने में मुख्य रूप से श्री गणपति खाटू श्याम मन्दिर परिवार से भीमसेन कंसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल, चचा जेपी गोयल, कैलाश चन्द ज्ञानी, सोमप्रकाश कुच्छल, अम्बरीश सिंघल, बिजेन्द्र कुमार रानो, विकास अग्रवाल, विनोद राठी, प्रतीक कंसल, नीरज गोयल, अमित गोयल, अमित गुप्ता, अंकित अग्रवाल, रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, शशांक राणा, शुभम तायल, रजत राठी, नवनीत गुप्ता, यश गर्ग, तुषार गर्ग आदि मौजूद रहे।

Next Story