सीएम योगी से मिला रालोद विधायकों का प्रतिनिधि मंडल
अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए परियोजनाओं में मांगा बजट
मुजफ्फरनगर। भाजपा से गठबंधन होने के बाद रालोद विधायक अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए परियोजनाओं को लाने और विकास की गति को तेज कराने के लिए लगातार प्रयासों में जुटे हुए हैं। इसी उद्देश्य को लेकर रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान के साथ पार्टी के विधायकों ने लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज से आज लखनऊ में जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना विधान सभा क्षेत्र से माननीय विधायक श्री राजपाल बालियान जी, जनपद बागपत के छपरौली विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायक डॉ. अजय कुमार जी, जनपद शामली के सदर विधान सभा क्षेत्र के मा. विधायक श्री… pic.twitter.com/MuU8q8OAjo
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) August 21, 2024
रालोद विधायकों का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। प्रतिनिधि मंडल में रालोद विधानमंडल दल के नेता एवं बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, थानाभवन विधायक अशरफ अली, खतौली विधायक मदन भैया, सादाबाद से विधायक प्रदीप गुडडू व छपरौली से विधायक अजय कुमार शाामिल रहे।
रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान ने इस मुलाकात को लेकर बताया कि पार्टी के सभी विधायक मुख्यमंत्री योगी से मिले और अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए चर्चा की। केन्द्र और राज्य सरकार की विकास परियोजनाओं को क्षेत्र में तेजी से शुरू कराये जाने और विकास कार्यों के लिए बजट जारी करने का भी मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया। उन्होंने बताया कि शामली और मुजफ्फरनगर दोनों ही जनपद में लोक निर्माण विभाग की ग्रामीण क्षेत्रों की जो सड़कंे खराब हो गई हैं, उनके पुन. निर्माण के बारे में भी बात हुई। मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही ऐसे मामलों में कार्यवाही शुरू कराने का आश्वासन दिया है।