undefined

शनि शिला स्थापना शोभायात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया कच्ची सड़क देवी मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ, महिलाओं ने की भारी संख्या में भागीदारी

शनि शिला स्थापना शोभायात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब
X

मुजफ्फरनगर। कच्ची सड़क स्थित मंदिर में भगवान शनि देव की शिला की स्थापना के अवसर पर मंदिर परिसर से शनि शिला शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई। इस दौरान श्र(ालुओं के रूप में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। इस शोभायात्रा का शुभारंभ मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया। इसमें महिलाओं ने अपनी बड़ी भागीदारी करते हुए भगवान शनिदेव की महिमा का गुणगान किया। इस दौरान भजनों पर श्र(ालु झूमते और नाचते हुए चल रहे थे। इस दौरान विभिन्न धार्मिक झांकियों ने भी भक्तों को आकर्षित किया।


मां भगवती केवलपुरी शिव मंदिर कच्ची सड़क से शनिवार को न्याय के देवता शनिदेव की शनि शिला स्थापना कार्यक्रम के अंतर्गत मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली गई। इसका शुभारंभ प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर मंत्री का आयोजकों और मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने तिलक करने के साथ ही पटका पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद मां भगवती शिव मंदिर केवलपुरी से प्रारम्भ हुई यह शोभायात्रा आस्था का सैलाब लिए आगे बढ़ी। भगवान शनि की शिला के साथ यात्रा में विभिन्न धार्मिक झांकियों के साथ बैंड बाजे भी शामिल रहे। विभिन्न मार्गाे से होते हुए ये धार्मिक यात्रा वापस मंदिर प्रांगण पर समाप्त हुई।


इस शोभायात्रा में 251 महिलाओं द्वारा कलश लेकर यात्रा भ्रमण करते हुए मां भगवती, भगवान शिव और भगवान शनिदेव की महिमा का गुणगान किया गया। इसके उपरांत मंदिर प्रांगण में भगवान शनि शिला की स्थापना के लिए भगवान शनि देव की प्राण प्रतिष्ठा का धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुआ। इसमें मुख्य रूप से हरि मोहन लाल अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, राम मोहन अग्रवाल, रीना अग्रवाल, टीना अग्रवाल द्वारा प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराई गई। मंदिर प्रांगण में पंडित जितेंद्र शर्मा द्वारा हवन किया गया जिसमें केवलपुरी के समस्त श्र(ालु एवं अन्य कॉलोनी से आए हुए श्र(ालुओं ने पूर्ण आहुति देकर अपनी हाजिरी लगाई और भगवान शनि देव का पूजन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।


इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता देशबंधु तोमर, रविकांत शर्मा, दिनेश पाल, पिंटू पाल, सचिन प्रजापति, पालिका सभासद हनी पाल चंदेल, रविकांत शर्मा उर्फ काका, डॉ. देशबंधु तोमर, सभासद कुसुमलता पाल, बिजेन्द्र पाल, राजवीर पाल, सुनील पाल, दीपक पाल, सोनू पाल, जॉनी पाल, अनीता पाल, लक्ष्मी पाल, सुषमा पाल, मोना पाल, पूनम पाल, रविंद्र पाल काला, तीर्थपाल, पंडित सतीश शर्मा, मास्टर महिपाल सिंह सहित सैंकड़ों भक्तजन शामिल रहे। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।

Next Story