पालिका बोर्ड मीटिंग में दिखा महिला सशक्तिकरण का नजारा
चेयरपर्सन मीनाक्षी, ईओ डॉ. प्रज्ञा के साथ कार्यवाहक टीएस पारूल ने साझा किया मंच

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की शुक्रवार को हुई बोर्ड मीटिंग केवल 17 मिनट के करीब ही चली। पहले दस मिनट में एई निर्माण अखंड प्रताप के खिलाफ लाये गये प्रस्ताव पर हंगामा हुआ तो अगले मिनटों में पालिका बोर्ड ने वार्षिक बजट को सर्वसम्मति से पारित कर दिया। इस दौरान हंगामा और बजट के आकर्षण के बीच ही जिस तस्वीर ने ध्यान खींचने का काम किया, वो बोर्ड मीटिंग के मंच की थी।
डायस पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के साथ ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह और इनके सहयोग के लिए कार्यवाहक टीएस पारूल यादव मौजूद रहीं, इनके पीछे दीवार पर भारत मां की शौर्य रूपी तस्वीर थी। आठ मार्च को महिला दिवस पूरी दुनिया मनाने जा रही है, ऐसे में पालिका बोर्ड मीटिंग में सामने आई मंच की इस तस्वीर ने महिला सशक्तिकरण का एक प्रेरक संदेश पुरुष प्रधान व्यवस्था वाले समाज को देने का काम किया। नगरपालिका की बात करें तो यहां पर वर्तमान में महिला राज स्थापित नजर आता है। चेयरपर्सन महिला हैं तो डॉ. प्रज्ञा सिंह के रूप में पालिका को पहली महिला अधिशासी अधिकारी मिली हैं। इनके अलावा लेखाकार प्रीति रानी, सफाई निरीक्षक प्लाक्षा मैनवाल और कार्यवाहक टीएस राजस्व निरीक्षक पारूल यादव के अलावा कई महिला कर्मचारी भी वर्तमान की महिला के सशक्त होने का प्रमाण दे रही हैं।