undefined

शुकतीर्थ में पेस्टीसाइड की दुकान में लगी भीषण आग, मालिक का पुत्र झुलसा

ग्रामीणों का आरोपी सूचना के घंटे भर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड, तब तक बुझाई जा चुकी थी आग

शुकतीर्थ में पेस्टीसाइड की दुकान में लगी भीषण आग, मालिक का पुत्र झुलसा
X

मुजफ्फरनगर। पौराणिक शुक्रतीर्थ में मंगलवार सवेरे एक पेस्टीसाइड की दुकान मे शार्ट शर्किट के चलते भीषण आग लग जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि लोग इधर उधर भागने लगे। आग में दुकान मालिक का पुत्र भी आग बुझाने के प्रयास में झुलस गया। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ ही दमकल विभाग की टीम ने पहुंचकर तेजी से बचाव कार्य प्रारम्भ किया और घंटों की मेहनत के बाद आग को बुझा दिया गया।

भोपा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत तीर्थ नगरी शुक्रतीर्थ मे मुख्य मार्ग के किनारे स्थित किसान खाद भण्डार के नाम से महेंद्र सिंह की पेस्टीसाइड और बीज व खाद आदि की दुकान है, जहां मंगलवार सुबह सवेरे महेंद्र सिंह और उसका पुत्र संजय दुकान खोलकर सामने ही अपनी दूसरी दुकान पर बैठे थे। बताया जा रहा है की तभी सामने वाली दुकान में एकाएक भीषण आग लग गई और इस आग को बुझाने के प्रयास में दुकानदार का पुत्र संजय भी गम्भीर रूप से झुलसने के कारण घायल हो गया, जिसको अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़ित दुकानदार और आस पास के ग्रामीणों व् अन्य दुकानदारों ने बताया की यहां दमकल विभाग को सूचना दी गई थी, मगर यहाँ दमकल विभाग की गाड़ी एक घण्टा लेट पहुंची, तब तक जहां दुकान में रखा लाखों का माल जल गया तो वहीं दुकानदार भी झुलस गया। लोगों का कहना है कि किसी तरह हम लोगों ने ही कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई है। आग बुझ जाने के बाद पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची थी, जिसको वापस लौटा दिया गया है। वहीं एफएसओ अनुराग कुमार का कहना है कि पेस्टीसाइड की दुकान में आग लगने की सूचना पर जानसठ फायर स्टेशन से गाड़ी भेजी गई थी। टीम ने आग पर काबू पाया और आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है। टीम के पहुंचने से पहले ग्रामीण और दुकानदार आग बुझाने के प्रयासों में जुटे हुए थे।

Next Story