KANWAR YATRA--मेरठ रोड पर अचानक गश खाकर गिरा कांवड़िया
ड्यूटी पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट-35 अरविन्द मलिक ने देखा तो उन्होंने अपनी टीम के सहयोग से पहले तो शिव भक्त कांवड़िये को सड़क से उठाकर लिटाया
मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के दौरान रविवार को मेरठ रोड पर अचानक एक शिव भक्त कांवड़िये को दौरा पड़ गया और वो गश खाकर सड़क पर ही गिर पड़ा। जब यह नजारा वहां अपनी ड्यूटी पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट-35 अरविन्द मलिक ने देखा तो उन्होंने अपनी टीम के सहयोग से पहले तो शिव भक्त कांवड़िये को सड़क से उठाकर लिटाया और वहां उपचार दिलाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर तुरंत एंबुलेंस को मौके पर बुलाकर शिव भक्त को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया। इसके सहायता के लिए अन्य कांवड़ियों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट अरविंद मलिक सहित उनकी टीम की प्रशंसा की।
मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पशु चिकित्सक के पद पर तैनात अरविंद मलिक कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ रोड पर सेक्टर मजिस्ट्रेट-35 के रूप में तैनात हैं, जो अपनी टीम के साथ लगातार शिव भक्त कांवड़ियो की सेवार्थ दिन-रात जुटे हैं। रविवार को धूप तेज होने के कारण कांवड़ियों को एक परीक्षा से गुजरना पड़ा। मेरठ रोड पर एक शिव भक्त कावड़िये की हालत अचानक बिगड़ गई और वो गश खाकर वहीं सड़क पर गिर गया। कांवड़िये की हालत को बिगड़ता देखकर वहां ड्यूटी पर तैनात सैक्टर मजिस्ट्रेट अरविंद मलिक तुरंत उसके पास पहुंचे और अपने सहायकों की मदद से कांवड़िये को सड़क से उठाकर पास ही छाया में लिटाया तथा उसे तुरंत अस्पताल में भिजवाकर उपचार दिलाया। उपचार के बाद कांवड़िया की हालत ठीक बताई गई है।