undefined

MUZAFFARNAGAR-पत्नी से बिगड़ी बात तो फांसी पर झूल गया सिपाही

सर्विलांस सैल में तैनात गाजियाबाद के सिपाही सौरभ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम, नानूपुरी स्थित किराये के कमरे से पुलिस ने बरामद किया शव, गहरे तनाव में उठाया खौफनाक कदम, पुलिस में शोक

MUZAFFARNAGAR-पत्नी से बिगड़ी बात तो फांसी पर झूल गया सिपाही
X

मुजफ्फरनगर। मामूली कहासुनी के बाद अपनी पत्नी के साथ चल रही खटपट में एक सिपाही ने अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। सिपाही पिछले चार साल से जनपद में तैनात था और वर्तमान में सर्विलांस सैल में कार्यरत था। पुलिस ने देर रात्रि में ही सिपाही का शव उसके कमरे से बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम कराया। सिपाही की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों को सुबह सिपाही का शव सुपुर्द कर दिया गया। इससे पहले पुलिस लाइन में मृतक सिपाही को पुलिस अफसरों और साथी पुलिस कर्मियों के द्वारा श्र(ांजलि अर्पित की गई। रोते बिलखते परिजन सिपाही के शव को लेकर गांव के लिए रवाना हो गये। इस घटना के कारण पुलिस विभाग में शोक का वातावरण बना हुआ है।

जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र का गांव अटौर नंगला देश और दुनिया में अपनी अनोखी पहचान रखता है। यहां करीब 70 से ज्यादा घरों में जुड़वां बच्चे हैं। इसलिए इस गांव को जुड़वा का गांव के रूप में प्रसि(ि मिली है। गांव अटौर नंगला निवासी सतीश कुमार का पुत्र सौरभ कुमार पुलिस में भर्ती हुआ। सौरभ की पोस्टिंग मुजफ्फरनगर जनपद में हो गई थी। सौरभ वर्तमान में सर्विलांस सैल में काम कर रहा था और अपने चार साथी पुलिस कर्मियों के साथ थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मेरठ रोड स्थित नानूपुरी कालोनी में किराये के कमरे में रह था। बताया गया कि दशहरा पर्व होने के कारण सौरभ के साथ रहने वाले साथी सिपाहियों में से कई अपने घर अवकाश पर चले गये थे। सौरभ बीती रात कमरे पर अकेला ही था। बताया गया कि परिवार में चल रही घटनाओं और पत्नी से कहासुनी के कारण वो काफी दिनों से तनावग्रस्त भी चल रहा था। इसी बीच शनिवार की देर रात जब लोग दशहरा पर्व के उल्लास के आनंद में डूबे हुए थे। उसी दौरान सिपाही सौरभ कुमार ने कमरे में ही फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी। रात्रि में ही पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो सिविल लाइन थाना प्रभारी आशुतोष कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचे। सीओ सिटी एएसपी व्योम बिंदल भी पहुंच गये थे। पुलिस कर्मियों ने दरवाजा तोड़कर सौरभ को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और उसको अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। देर रात परिजनों को घटना के सम्बंध में सूचित कर दिया गया था। सिपाही की मौत की खबर से उनमें कोहराम मच गया।

सीओ सिटी एएसपी व्योम बिन्दल ने सिपाही सौरभ द्वारा आत्महत्या किये जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली थी, मौके पर जाकर देखा तो सिपाही सौरभ फांसी पर झूल रहा था। सौरभ का रात्रि में ही पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया। सिविल लाइन प्रभारी इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि अटोर नंगला गांव निवासी सिपाही सौरभ पिछले चार साल से मुजफ्फरनगर जनपद में तैनात था। वर्तमान में उसकी ड्यूटी सर्विलांस सैल में थी। नानूपुरी स्थित किराये के कमरे में देर रात वो अकेला था और उसने बेड शीट को छत के पंखे से लटकाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। रात्रि में जब मौके पर पुलिस पहुंची तो कमरे का गेट अंदर से बंद था, जिसको तोड़कर सिपाही सौरभ को नीचे उतारा गया। वो अचेतन अवस्था में था। तुरंत ही उपचार दिलाने के लिए उसको भोपा रोड स्थित ईवान हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई। पोस्टमार्टम रात्रि में करा दिया गया था। सवेरे पुलिस लाइन में दिवंगत सिपाही को अफसरों और पुलिस कर्मियों ने श्र(ांजलि अर्पित की और शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। एसएचओ आशुतोष कुमार ने बताया कि सिपाही का आठ माह का एक बेटा है। उसका पिछले काफी समय से अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था, जिस कारण वो तनाव में रहता था। इसी के चलते उसके द्वारा आत्महत्या की गयी है। बताया कि घटना को लेकर कोई भी तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है, यदि परिजनों के द्वारा कोई शिकायत की जाती है तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Next Story