खादरवाला में युवक ने की आत्महत्या, घर पर था अकेला
मृतक की पहचान 39 वर्षीय सुधीर पुत्र देवी सिंह के रूप में हुई है।
X
Dilsad Malik4 Dec 2024 4:29 PM IST
मुजफ्फरनगर। शहर के मौहल्ला खादरवाला में एक युवक ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घर में पहुंचकर युवक को फंदे से उतारा और परिजनों को सूचना दी। युवक घर में अकेला ही रह रहा था।
खालापार कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खादरवाला में एक युवक के द्वारा आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने बताया कि मृतक की पहचान 39 वर्षीय सुधीर पुत्र देवी सिंह के रूप में हुई है। सुधीर इस मकान में अकेला ही रह रहा था। उसने मकान के ऊपरी हिस्से में छत पर लगे लोहे के जाल में रस्सी डालकर फांसी लगाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों को भी सूचना दे दी गई थी।
Next Story