undefined

सड़क हादसे में एक युवक की मौत, भाई ने दर्ज कराया मुकदमा

रामराज मीरापुर रोड पर बाइक सवार युवकों को टैंकर चालक ने मारी थी टक्कर,

सड़क हादसे में एक युवक की मौत, भाई ने दर्ज कराया मुकदमा
X

मुजफ्फरनगर। रामराज से मीरापुर जाते समय बाइक सवार दो भाइयों को एक टैंकर चालक ने चपेट में लेकर घायल कर दिया। इसमें एक युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, दूसरा घायल है। मृतक के भाई और घटना में घायल युवक ने थाने मे तहरीर देकर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना मीरापुर क्षेत्र के गांव खेडी सराय निवासी साबिर पुत्र अली मौहम्मद ने रामराज थाने में तहरीर देकर पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि एक मार्च शनिवार के दिन वो दोपहर के समय अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूपी 12बीआर6965 से अपने चचेरे भाई शाहनवाज पुत्र मोहकम अली के साथ रामराज से मीरापुर की ओर जा रहा था। शाहनवाज पीछे बैठा था। इसी बीच रामराज मीरापुर मार्ग पर समाना पेट्रोल पम्प के सामने पहुंचने पर तेज गति से आ रहे एक टैंकर चालक ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। हादसे में बाइक के साथ दोनों युवक सड़क पर गिर गये और घायल हो गये। टैंकर चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। शाहनवाज को ज्यादा चोट आई थी। उसको एम्बुलेंस के माध्यम से जानसठ सीएचसी ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साबिर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

Next Story