undefined

दिल्ली-दून हाईवे पर हादसा, तीन कांवड़िया सहित चार घायल

हापुड़ से कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्राली में कैंटर चालक ने मारी टक्कर, घंटों तक बाधित रहा यातायात, कैंटर चालक भी हुआ घायल, क्रेन की मदद से हाईवे से हटवाये गये दोनों वाहन, घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती

दिल्ली-दून हाईवे पर हादसा, तीन कांवड़िया सहित चार घायल
X

मुजफ्फरनगर। श्रावण मास में भगवान भोले नाथ की कृपा पाने के लिए हापुड़ से कांवड़ लेने के लिए निकले शिवभक्त दिल्ली देहरादून हाईवे पर बीती रात हादसे का शिकार हो गये। इन शिवभक्तों की ट्रैक्टर ट्रॉली में कैंटर चालक ने तेजी से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि हादसे के चलते ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर ही पलट गई। इसमें सवार शिव भक्त कांवड़िये सड़क पर जा गिरे। वहीं कैंटर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन तीन कांवड़ियों सहित चार लोग घायल हुए हैं। इनको गंभीर अवस्था में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद दिल्ली-देहरादून हाईवे पर घंटों तक हरिद्वार जाने वाली साइड पर यातायात प्रभावित रहा। यहां पुलिस को यातायात सुचारू कराने के लिए क्रेन बुलाकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाना पड़ा। मामले में कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चालक भी घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती है।

प्राप्त समाचार के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र में बीती देर रात हुए हादसे में हापुड़ के तीन शिव भक्त कांवड़ियों के साथ ही चार लोग घायल हो गये। हापुड़ के गांव से करीब एक दर्जन शिव भक्तों की टोली श्रावण मास में भगवान शिव शंकर पर कांवड़ चढ़ाने के लिए निकली थी। ये शिवभक्त ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए जा रहे थे। बीती रात जब शिवभक्तों की यह टोली अपने वाहन से मंसूरपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे-58 से गुजर रही थी तो देवराणा होटल के सामने कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में एक कैंटर चालक ने तेजी के साथ टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसा होते ही ट्रैक्टर ट्रॉली हाईवे पर ही पलट गई और उसमें सवार कांवड़िया सड़क पर जा गिरे। हादसे के बाद चीख पुकार मची तो राहगीरों और आसपास के लोगों ने भागदौड़ करते हुए कांवड़ियों को सड़क से हटाया। इनमें से कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये थे। हादसे के कारण कैंटर भी आगे से काफी स्तर पर क्षतिग्रस्त हो गया था और चालक भी लहूलुहान था। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हाईवे पर हादसा होने के कारण पुलिस टीम तत्काल ही मौके पर पहुंची और घायलों को ग्रामीणों की मदद से उठवाकर एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया। पुलिस फोर्स के साथ मंसूरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने हादसे के कारण हाईवे पर पलटे वाहनों से ठप हुए यातायात को सुचारू कराने के लिए तेजी से काम किया। उनके द्वारा मौके पर क्रेन मंगाकर दोनों वाहनों को हटवाया गया। इस दौरान हरिद्वार जाने वाली साइड पर लम्बा जाम भी लग गया था। पुलिस ने थोड़े थोड़े वाहनों को दूसरी साइड से भी निकालने का प्रयास किया, लेकिन यातायात बाधित रहने से हाईवे पर वाहनों की कतार बढ़ती जा रही थी। घंटों की मशक्कत के बाद वाहनों को सड़क से हटवाकर किनारे किया गया। इसके बाद यातायात सुचारू हो पाया।

हादसे के सम्बंध में सीओ खतौली राम आशीष यादव ने बताया कि शुक्रवार देर रात थानाक्षेत्र मन्सूरपुर के अन्तर्गत देवराना होटल के पास रात्रि के समय करीब 01.15 बजे एनएच-58 पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली तथा कैन्टर की टक्कर हो गयी। ट्रैक्टर ट्रॉली में 10-12 लोग सवार थे जो जनपद हापुड़ से हरिद्वार कांवड़ लेने के लिये जा रहे थे। दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार 03 व्यक्तियों अभिषेक सिंह, गौरव पुत्र देवेन्द्र और तरूण पुत्र मूले निवासीगण ग्राम जस्तोई, हापुड़ घायल हो गये तथा कैंटर चालक मनोज पुत्र रामवीर निवासी ग्राम राजपुर थाना अनूपशहर, बुलन्दशहर भी घायल हुआ है। सूचना पर थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भिजवाया गया है। थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से रोड से हटवाकर यातायात सुचारू रूप से चलवाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर कैंटर चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Next Story