undefined

एडीएम प्रशासन ने किया मंडी का निरीक्षण, मतगणना की तैयारियों को दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदोबसत करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एडीएम प्रशासन ने किया मंडी का निरीक्षण, मतगणना की तैयारियों को दिए निर्देश
X

मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मजबूत तैयारियों में जुटा हुआ है। बुधवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन द्वारा कूकडा मंडी में स्ट्रांग रूम की तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने वहां पर बिजली, पानी, शौचालय, फर्नीचर, सीसीटीवी कैमरे एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य समस्त बंदोबस्त ससमय पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।


जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम उमेश मिश्रा के दिशा निर्देशिन में बुधवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ मीरापुर विधान सभा उप निर्वाचन 2024 को सकुशल शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु मतगणना स्थल कूकडा मंडी में बनाये जाने वाले स्टांग रूम की तैयारियो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदोबसत करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर ने ईवीएम रखे जाने के स्थान का बारीकी से जायजा लिया और उनकी तकनीकी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की उचित व्यवस्था एवं उनकी मोनिटरिंग की व्यवस्था ससमय पूर्ण कराने, साफदृसफाई, पार्किंग सहित बिजली आपूर्ती, पानी, शौचालय व फर्नीचर की उचित व्यवस्थाओं को ससमय पूर्ण करने, उचित बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा बल की तैनाती करने के साथ ही सभी व्यवस्थाआंे को सुचारू रूप से ससमय सुदृढ़ करने के निर्देश दिये। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग धुरेन्द्र तोमर, कृषि उत्पादन मण्डी समिति सचिव सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Next Story