undefined

शिवरात्रि को लेकर प्रशासन अलर्ट, बैठक के बाद डीएम-एसएसपी ने किया भ्रमण

कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर डीएम ने दिए अतिक्रमण हटवाने और क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक कराने के निर्देश

शिवरात्रि को लेकर प्रशासन अलर्ट, बैठक के बाद डीएम-एसएसपी ने किया भ्रमण
X

मुजफ्फरनगर। शरद )तु की महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए शनिवार को शहर में शिव भक्ता कांविड़यों की भारी भीड़ नजर आई। ऐसे में डाक कांवड़ों का दौर भी शुरू होने जा रहा है। शिव भक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर भारी संख्या में निकल रहे हैं, जो एक दो दिनों में शहर से होकर गुजरेंगे। इसके साथ ही आगामी दिनों में रमजान भी शुरू होने जा रहे हैं। इसी को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। शनिवार को डीएम और एसएसपी ने पहले शांति समिति की मीटिंग की और इसके बाद कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करने के लिए पूरे अमले के साथ सड़क पर उतर पड़े।


25 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव भक्तों के द्वारा कांवड़ यात्रा को विराम देकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने की पूरी तैयारी है। ऐसे में शहर से शिव भक्तों का गुजरना भी हो रहा है और शनिवार को एक जत्थे के रूप में शिव भक्त कांवड़िया शहर से गुजरते हुए नजर आये। इसकी तैयारियों को परखने और शिवरात्रि के साथ ही रमजान में सुविधा एवं व्यवस्था बनाये रखने तथा समस्याओं को जानने के लिए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एसएसपी डीआईजी अभिषेक सिंह ने शांति समिति की बैठक ली।


जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुई इस बैठक में सभासदों तथा दोनों वर्गों के गणमान्य लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को उठाते हुए पानी, सड़क और बिजली जैसे मुददों को अधिकारियों के सामने रखा। बैठक के उपरांत डीएम और एसएसपी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के काफिले के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करने के लिए सड़कों पर उतर आये। शिव चौक पहुंचकर डीएम उमेश मिश्रा ने यहां पर जलाभिषेक तथा सुरक्षा बंदोबस्तों का जायजा लिया तो कांवड़ मार्ग से अस्थाई अतिक्रमण को हटवाने और सड़कों के गडढे को भरने, पेजलापूर्ति के साथ ही पथ प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए हैं। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति, एसपी ट्रेफिक अतुल चौबे, सीओ सिटी राजू कुमार साव, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, एसडीएम सदर निकिता शर्मा के साथ ही अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Next Story