सिविल बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं ने मनाई होली, उड़ा गुलाल
X
Dilsad Malik13 March 2025 2:16 PM IST
मुजफ्फरनगर। सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के द्वारा आयोजित किये गये होली मिलन समारोह में उल्लास और उत्साह का आलम बना नजर आया। अधिवक्ताओं ने सिविल बार के पदाधिकारियों के साथ जमकर रंग गुलाल उड़ाते हुए होली खेली और मिठाई बांटी गई। इस अवसर पर हॉल में आयोजित हंसी ठिठोली से परिपूर्ण कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने अपने अपने मनोरंजक विचारों को प्रस्तुत करते हुए सभी को गुदगुदाने का अवसर प्रदान किया। इस दौरान मुख्य रूप से सिविल बार के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रिजेन्द्र सिंह मलिक, पूर्व उपाध्यक्ष अशोक कुशवाहा, नेत्रपाल सिंह, जितेन्द्र पाल सिंह, डॉ. मीरा सक्सेना, योगेन्द्र मित्तल, आदेश कुमार, नरेश चंद गुप्ताा, नुपुर, निपुण जैन सहित सैंकड़ों युवा अधिवक्ता भी मौजूद रहे।
Next Story