इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद लड़की को मिलने बुलाया, कर लिया किडनैप
गाजियाबाद। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में एक 11वीं की छात्रा का अपहरण कर लिया गया। आरोपी ने सोशल मीडिया पर दोस्ती करके उसे मिलने के लिए बुलाया और फिर अगवा कर लिया। इसके बाद छात्रा के परिवार से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन, निमिष पाटिल ने बताया कि छात्रा के माता-पिता ने थाने में शिकायत दी कि उनकी बेटी रविवार को दुकान जाने का कहकर निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई। जब उन्हें उसकी चिंता हुई, तो उन्होंने तलाश शुरू की।
शाम सवा आठ बजे उनके वाट्सएप पर एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि उनकी बेटी अपहरणकर्ताओं के कब्जे में है और उसे छोड़ने के लिए फिरौती मांगी गई। परिवार ने शालीमार गार्डन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सोमवार को डॉक्टर मनोहर लोहिया पार्क के पास खाली बीएसएनएल के क्वार्टरों से मुख्य आरोपी कुनाल शर्मा और एक 11वीं कक्षा के छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि छात्रा को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।