दो बेटियों का गला दबाकर मर्डर कर मां ने खुद का भी काटा गला, तीनो की मोत
![दो बेटियों का गला दबाकर मर्डर कर मां ने खुद का भी काटा गला, तीनो की मोत दो बेटियों का गला दबाकर मर्डर कर मां ने खुद का भी काटा गला, तीनो की मोत](https://www.nayanjagriti.com/h-upload/2025/02/11/1472426-amroha-double-murder9a0a4c21cac90e5dfc5f29c4f35749a8.avif)
अमरोहा- यूपी के अमरोहा जिले के नौगांवा सादात इलाके में पति से विवाद के बाद सोमवार दोपहर महिला ने अपनी दो बेटियों अनुष्का (7) और किट्टो की हत्या करने के बाद अपनी गर्दन रेत ली। महिला को लहूलुहान हालत में पड़ा देखकर उसकी बड़ी बहन ने शोर मचाया तो परिजन मौके पर पहुंचे। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के बहादुरपुर खुर्द निवासी कौपिन की शादी लगभग दस साल पहले मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र के धौड़ गांव निवासी सोनिया से हुई थी। सोनिया की बड़ी बहन सोनम शादी कौपिन के बड़े भाई से हुई है। पुलिस के मुताबिक कौपीन गुरुग्राम में नौकरी करता है। शनिवार को वह घर आया था और सोमवार सुबह चला गया। उसके जाने के कुछ घंटों के बाद सोनिया ने अपनी दोनों बेटियों की गला दबाकर हत्या करने के बाद चाकू से अपनी गर्दन रेत ली। पति की तहरीर पर पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या और आत्महत्या की कोशिश के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आखिरकार सोनिया ने अपनी दोनों बेटियों की हत्या कर अपना गला क्यों रेता? इस सवाल का जवाब अभी पुलिस नहीं तलाश पाई है। पुलिस पति-पत्नी के बीच विवाद की बात कह रही है, लेकिन विवाद क्या था इसके बारे में कोई कुछ नहीं बता रहा है। पति भी वापस आ गया है, वह भी कुछ नहीं बता रहा है। पुलिस अब इस बात का इंतजार कर रही है कि सोनिया के होश में आने के बाद उससे घटना की वजह पूछी जाए। बेटियों की हत्या करने के बाद खुद भी आत्मघाती कदम उठाते हुए धारदार हथियार से अपनी गर्दन काटने वाली सोनिया का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस पूरे घटनाक्रम के बारे में सोनिया से अभी कुछ पूछताछ भी नहीं कर सकी है। सीओ पंकज त्यागी ने बताया कि अस्पताल में उपचाराधीन सोनिया से पूछताछ नहीं की जा सकी है। शुरुआती जांच में पति-पत्नी के बीच विवाद के अलावा कोई बड़ा कारण भी सामने नहीं आया है। सभी पहलुओं पर मामले में जांच की जा रही है। बहादुरपुर खुर्द गांव में दो बेटियों की हत्या कर आत्महत्या की कोशिश करने वाली सोनिया के इस कदम से हर कोई अचंभित है। लोगों को समझ नहीं आ रहा कि उसने दोनों बेटियों की हत्या कर आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की। परिवार वाले भी कुछ बताने को तैयार नहीं है। पुलिस ने जरूर पति-पत्नी के बीच विवाद की बात कह रही है। पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह कौपिन के गुरुग्राम जाने के बाद सोनिया की बड़ी बहन सोनम खेत पर चारा लेने चली गई थी। सोनिया अपनी दोनों बेटियों के साथ कमरे में थी। करीब 11 बजे सोनम खेत से लौटी। करीब एक घंटे बाद परिवार के एक जेठ का बेटा घर आया और चाची सोनिया के बारे में पूछने लगा तो सोनम ने सोनिया के ऊपर घर में होने की बात कही। जैसे ही सोनम और जेठ का बेटा ऊपर कमरे में पहुंचे तो यहां सोनिया लहूलुहान हालत में तड़प रही थी। जबकि, दोनों बेटियों के शव बेड पर पड़े थे।