कन्नौज से ही चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, तेज प्रताप नहीं: रामगोपाल यादव
लखनऊ। सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि कन्नौज लोकसभा सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव ही चुनाव लड़ेंगे वह कल 12:00 बजे अपना नामांकन भरेंगे। बता दे कि अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से तेज प्रताप को प्रत्याशी घोषित किया था। तभी से यह अटकलें लग रही थी कि सपा अपना उम्मीदवार बदल सकती है। सपा इससे पहले भी बदायूं मेरठ मुरादाबाद गौतम बुध नगर में भी अपना उम्मीदवार बदल चुकी है।
समाजवादी पार्टी ने कन्नौज लोकसभा सीट से पहले तेज प्रताप यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। तभी से चर्चा थी कि सपा मुखिया खुद अपनी पुरानी सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। जब अखिलेश यादव से इस बात को पूछा गया तो उन्होंने कहा कि " नामांकन के वक्त पता चल जायेगा।"
सूत्रों का कहना है कि सपा कार्यकर्ता तेज प्रताप का नाम स्वीकार करने को तैयार नही थे। चर्चाओं और अटकलों के बीच बुधवार को सपा महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने कन्नौज से अखिलेश की उम्मीदवारी का ऐलान किया. आज तक से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि, 'पार्टी में कोई कंफ्यूजन नहीं है अब साफ है कि अखिलेश यादव चुनाव लड़ने जा रहे हैं.'