अखिलेश का फैसला-यूपी में नेता प्रतिपक्ष होंगे माता प्रसाद पांडे
विधानमंडल सत्र में पूरी तैयारी के साथ उतरकर किसानों, जातीय गणना और कानून-व्यवस्था सहित अन्य जनहित के प्रमुख मुद्दे उठायें
लखनऊ। अखिलेश यादव ने सभी पूर्वानुमानों को दरकिनार करते हुए यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का चुनाव कर लिया है। सदन में स्पीकर रहे माता प्रसाद पाण्डेय को अखिलेश यादव ने नेता प्रतिपक्ष चुना है। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार हो रहे विधानमंडल सत्र में पूरी तैयारी के साथ उतरकर किसानों, जातीय गणना और कानून-व्यवस्था सहित अन्य जनहित के प्रमुख मुद्दे उठायें।
सपा विधायक दल की बैठक समाप्त हो गई है। विधान सभा सदस्य माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष चुना गया। अखिलेश यादव ने निर्देश दिए हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार हो रहे विधानमंडल सत्र में पूरी तैयारी के साथ उतर जाएं और जनहित के मुद्दे प्रमुखता से उठाए जाएं। इनमें किसानों, जातीय गणना और कानून-व्यवस्था प्रमुख मुद्दे होंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा में माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। इस दौड़ में इंद्रजीत सरोज का नाम भी तेजी से चल रहा था, लेकिन अखिलेश यादव ने माता प्रसाद पांडे को उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया। गौरतलब है कि इससे पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव खुद थे। अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से विधायक थे। माता प्रसाद पांडे सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से विधायक हैं। वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं।