undefined

MUZAFFARNAGAR-बहराइच को लेकर अलर्ट, जिले में पेट्रोल की खुली बिक्री पर रोक

जिलाधिकारी के आदेश पर सभी एसडीएम ने शुरू किया अभियान, खतौली एसडीएम ने की पेट्रोल पम्प मालिकों संग बैठक

MUZAFFARNAGAR-बहराइच को लेकर अलर्ट, जिले में पेट्रोल की खुली बिक्री पर रोक
X

मुजफ्फरनगर। बहराइच में हुई हिंसा को देखते हुए प्रदेश में बनी गरमाहट के बीच पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। अब जनपद में पेट्रोल की खुली बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी लागू कर दी गई है। जिलाधिकारी ने इसके लिए जिलेभर में निगाह रखने के लिए एसडीएम को सतर्क किया है। इसी कड़ी में खतौली एसडीएम ने मंगलवार को क्षेत्र के पेट्रोल पम्प स्वामियों के साथ बैठक करते हुए सख्त निर्देशों की जानकारी देकर अनुपालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया है। खुले पेट्रोल की बिक्री पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाही की की चेतावनी दी गई है।


बता दें कि मूर्ति विसर्जन के दौरान बहराइच में हिंसा भड़क गई और एक युवक की गोली लगने से मौत हो जाने के बाद गहरा तनाव व्याप्त हो गया। मंगलवार को तीसरे दिन भी बहराइच में अशांति नजर आई। इसी के दृष्टिगत पूरी यूपी में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। जिले में भी पुलिस और प्रशासन के अफसर सड़कों पर उतरे हुए हैं। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को तहसील क्षेत्रों में सतर्क निगाह रखने के निर्देश दिये हैं। इसी कड़ी में खतौली क्षेत्र में एसडीएम मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में पेट्रोल पंप मालिकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम ने आगामी त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। बोतलों या अन्य बर्तनों में पेट्रोल की खुली बिक्री पर रोक, डीजल-पेट्रोल में अपमिश्रण से बचाव, स्टाक रजिस्टर को अद्यतन रखने, मुफ्त हवा, पेयजल, और अग्निशमन यंत्र की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने पेट्रोल पम्प मालिकों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि किसी भी पम्प पर पेट्रोल की वाहनों के अलावा बोतल या अन्य बर्तनों में बिक्री की गई तो सम्बंधित पम्प के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Next Story