भेड़-बकरी चोरी को लेकर क्रांतिसेना में रोष, पशु बरामदगी की मांग
क्रांतिसेना के अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को प्रकाश चौक स्थित कार्यालय पर मीटिंग का आयोजन किया गया।
मुजफ्फरनगर। भेड़-बकरी की चोरी के मामले में आरोपियों के पकड़े जाने के बाद भी पुलिस द्वारा चोरी किये गये पशुओं को बरामद नहीं करने पर क्रांतिसेना में रोष बना नजर आयां। संगठन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कार्यालय पर बैठक कर इस प्रकरण में पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाये, इसके पश्चात थाने पहुंचकर एसएचओ से मुलाकात करते हुए जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ साथ पशु बरामद किये जाने की भी मांग की है।
क्रांतिसेना के अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को प्रकाश चौक स्थित कार्यालय पर मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें जनपद में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए रोष प्रकट किया गया। बैठक के पश्चात संगठन के पदाधिकारियों ने लखनौती सहारनपुर निवासी बीरबल सिंह से एक माह पूर्व बागोवाली गांव में लूटी गई 50 से अधिक भेड़ो के मामले में नई मंडी इंस्पेक्टर दिनेश चंद बघेल से थाने पहुंचकर मुलाकात करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। संगठन के नेता शरद कपूर ने बताया कि इस मामले में पुलिस कार्यवाही से अवगत कराते हुए मंडी इंस्पेक्टर ने जानकारी दी है कि उनके द्वारा इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और शीघ्र ही फरार दो आरोपियों को भी गिरफ्तार करते हुए उनसे लूटी गई भेड़ और बकरियों को बरामद कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शरद कपूर, क्रांतिसेना सहारनपुर जिला अध्यक्ष नीरज रोहिल्ला, क्रांतिसेना महानगर अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, संजीव वर्मा, उज्ज्वल पंडित, राजेंद्र पाल, अमित बॉबी, बीरबल सिंह, प्रवीण प्रधान, शुभम पाल, प्रमोद कुमार, नीरज भारती, दिनेश चंद्र शास्त्री आदि उपस्थित थे।