हाथरस फंडिग के शक में गिरफ्तार पत्रकार पर आतंक विरोधी कानून का मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार वेबसाइट की फंडिंग पारदर्शी नहीं है और दंगे भड़काने में भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा था। इस वेबसाइट का लिंक पाॅपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया (पीएफआई ) से बताया जा रहा है।
X
नयन जागृति7 Oct 2020 3:30 PM IST
हाथरस। हाथरस उत्तर प्रदेश पुलिस ने केरल के पत्रकार सिद्दिकी कप्पन और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक यूपी पुलिस ने सोमवार रात को मथुरा में इन चारों को गिरफ्तार किया था । बताया गया है कि पत्रकार और ये तीन लोग हाथरस केस में कथित रूप से गैंगरेप और हत्या पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे। अब इनपर आतंक विरोधी कानून के तहत केस दर्ज किया गया है। कप्पन एक वेबसाइट का संचालक है। इस वेबसाइट की फंडिंग को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं। पुलिस के अनुसार वेबसाइट की फंडिंग पारदर्शी नहीं है और दंगे भड़काने में भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा था। इस वेबसाइट का लिंक पाॅपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया (पीएफआई ) से बताया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस संगठन को बैन करने की तैयारी कर रही है।
Next Story