undefined

असम एक्सप्रेस के शौचालय में मिला सैन्यकर्मी का शव

लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम अवध असम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के शौचालय में सैन्यकर्मी का शव मिला। शौचालय अंदर से बंद था और सैन्यकर्मी के शरीर पर कोई चोट नहीं मिली है। पोस्टमार्टम कराकर जीआरपी ने छानबीन शुरू की है। लालगढ़ से गुवाहाटी के बीच चलने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस गत शनिवार को शाम करीब छह बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन पहुंचने से पहले ही जीआरपी की टीम स्लीपर कोच एस-4 के सामने पहुंच चुके थे। ट्रेन के रुकते ही जीआरपी जवान अंदर गए और शौचालय को तोड़ा, जिसके अंदर से सैन्यकर्मी का शव निकाला। चारबाग जीआरपी प्रभारी संजय खरवार ने बताया कि ईश्वरीय प्रसाद शर्मा ;35द्ध सेना में कुक थे। उनकी पोस्टिंग भटिंडा में थी। वह अवध आसाम एक्सप्रेस से गुवाहाटी जा रहे थे, जहां से उन्हें आगे शिलांग जाना था। उनके पास जो टिकट मिला, वह वेटिंग का था। शनिवार को सूचना मिली थी कि एस-4 बोगी को शौचालय अंदर से बंद है, जिसमें उनके होने की बात बताई जा रही थी। ट्रेन के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद जीआरपी ने शौचालय खुलवाया तो उसमें ईश्वरीय प्रसाद शर्मा का शव मिला, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Next Story