अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ के राष्ट्रीय सचिव बने अरिवंद धनगर
सम्मेलन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का किया गया गठन, जो हमारे साथ, हम उसके साथ का दिया नारा
मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ के नेतृत्व मंे धनगर समाज का सम्मलेन रूड़की रोड दीपक पैलेस मे संपन्न हुआ। इस सम्मलेन के दौरान राष्ट्रीय कार्यकरिणी मंे धनगर समाज के सक्रिय व्यक्तियों को पदोन्निति भी दी गई। सम्मेलन में धनगर समाज के हज़ारांे लोगों के जनसमूह की भागीदारी रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील महाराज ब्रह्मचारी ने तथा कार्यक्रम का संचालन रमेश धनगर ने किया समाज के संरक्षक ब्रह्मसिंह धनगर, ओमपाल सिंह धनगर, पल्टू सिंह धनगर, श्रीचंद धनगर, आनंद धनगर व ग्राम खांनुपुर से समाज के प्रधान राजीव धनगर, अरविन्द धनगर, शिवकुमार, जयपाल धनगर व अन्य सम्मानित समाज के व्यक्तियों द्वारा देवी अहिल्याबाई होल्कर के चित्र मे पुष्पांजलि की गई व दीप प्रज्जवलित कर किया गया है। तत्पश्चात जय धनगर, जय मल्हार के जयघोष तथा जो हमारे साथ हम उसके साथ के नारांे के साथ पूरा हॉल में गुंजायन रहा।
सम्मेलन मंे समाज के सभी संरक्षक व अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ के पदाधिकारी व समाज के हज़ारों लोगांे के जनसमूह के बीच रवि कुमार धनगर को जिला अध्यक्ष बनाया गया। जानकारी देते हुए समाज के नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवकुमार धनगर ने सभा में बताया कि अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ संगठनात्मक दृष्टि से कार्य करने पर अरविन्द धनगर को राष्ट्रीय संगठन मंत्री की जिम्मेदारी से पदोन्नत करते हुए राष्ट्रीय सचिव बनाया गया और समाज को सन्देश दिया कि जो हमारे साथ हम उसके साथ हैं। कार्येक्रम सम्मेलन में राजीव धनगर प्रधान, इंजीनियर सुरेश धनगर, कलाकार मांगेराम धनगर, श्रीपाल धनगर, सतीश धनगर, रजनीश धनगर, ओमपाल धनगर, राममुकुट धनगर, प्रीतम प्रधान,तेन्द्र धनगर, रामबीर धनगर, अनिल धनगर प्रधान गोधना, रविंद्र खाईखेड़ी, प्रदीप धनगर मंसूरपुर, अनुज धनगर सचिव, अनिल धनगर खुब्बापुर, अरविन्द पुरबालियान, पप्पू मोरना, प्रविंद्र धनगर, सोनू धनगर, राहुल धनगर, रंतेज धनगर, राजेश्वर धनगर, कुलदीप धनगर, कैलाश धनगर, योगेंद्र धनगर, शिवम् धनगर, सोनू धनगर, आशीष धनगर, रवि धनगर, अनुराग धनगर, रविंदर धनगर आदि ने भी जनसभा में अपने विचारों को समाज के लोगों के सामने रखा।