अतीक अहमद की 35 करोड की संपत्ति सील
अतीक अहमद पर के कार्यालय समेत दो मकानों को पुलिस ने सील कर दिया है। कुर्क संपत्ति की कीमत 35 करोड़ बताई जा रही है।
लखनऊ। मुख्तार अंसारी के बाद अब माफिया अतीक अहमद पर के कार्यालय समेत दो मकानों को पुलिस ने सील कर दिया है। कुर्क संपत्ति की कीमत 35 करोड़ बताई जा रही है।
बडे अपराधियों पर कार्रवाई के चलते माफिया डाॅन मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, अनिल दुजाना और सुंदर भाटी पुलिस के निशाने पर हैं। इनकी अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त करने के साथ ही गिरोह पर कार्रवाई से हडकंप मचा है। प्रदेश में ऐसे 40 माफिया सरगना पर सरकार कार्रवाई करते हुए उनकी करीब 300 करोड़ रूपये की अवैध सम्पत्ति जब्त करने के साथ गैंगस्टर एक्ट मे 495 मुकदमे दर्ज कर चुकी है। इसी कडी में डीएम ने अतीक अहमद की 7 संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया। अतीक के करबला स्थित कार्यालय में कई हिस्सेदारों के होने के कारण अतीक की संपत्ति का फैसला नहीं हो सका।इसके एक हिस्से को सील करने के साथ चकिया में अतीक के घर के बगल के इलाके को सील किया गया है। पुलिस ने दो दिन में 60 करोड़ की संपत्ति सील की है।