undefined

MUZAFFARNAGAR-डीएम के नाम पर धोखाधड़ी का प्रयास, फोटो लगाकर मांगे गये लोगों से पैसे

अरविन्द मल्लप्पा की प्रोफाइल पिक्चर का गलत इस्तेमाल का व्हाटसएप पर भेजे गये मैसेज, डीएम ने सभी को किया सतर्क

MUZAFFARNAGAR-डीएम के नाम पर धोखाधड़ी का प्रयास, फोटो लगाकर मांगे गये लोगों से पैसे
X

मुजफ्फरनगर। साइबर ठग लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए तरह तरह के मकड़जाल बुनते रहते हैं। पुलिस अफसरों के नाम पर ठगी और लोगों को धमकाकर पैसे ऐंठने के तो कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन आज जिलाधिकारी की फर्जी आईडी बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने का प्रयास किया गया। इस मामले में जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने डीएम वार रूम के जरिये सोशल मीडिया पर मैसेज प्रसारित करते हुए सभी को इन साइबर ठगों से सतर्क करने का काम किया। इससे पहले भी यहां तैनात रहे एक जिलाधिकारी के फोन को हैक कर लिया गया था।


शनिवार को जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की फर्जी व्हाटसएप आईडी बनाकर साइबर ठगों ने लोगों को ठगने का प्रयास किया। इसकी जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी की ओर से सोशल मीडिया पर संदेश वायरल करते हुए लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है। जिलाधिकारी के डीएम वार रूम सोशल मीडिया व्हाटसएप गु्रप पर ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रिंस जैन की ओर से एक संदेश वायरल किया गया।


इसमें बताया गया कि एक अंजान व्यक्ति जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की प्रोफाइल पिक्चर का गलत इस्तेमाल कर फोन नम्बर +94 784802512 से एक फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाई और उसके बाद इस आईडी के माध्यम से अलग-अलग लोगों को मैसेज भेज कर जिलाधिकारी की फोटो का गलत ढंग से उपयोग कर रहा है। सूत्रों के अनुसार इस अंजान साइबर ठग ने कई लोगों से जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की फोटो का प्रयोग करते हुए धनराशि की भी मांग की है।

जिलाधिकारी की ओर से इस साइबर ठग की हरकत के खिलाफ सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित करते हुए सभी सावधान एवं सतर्क रहने की अपील के साथ ही कहा है कि किसी भी प्रकार की कोई व्यक्तिगत जानकारी उसके साथ शेयर न करें और ही कोई धनराशि उसको दी जाये। बता दें कि ऐसे ही जिले में पूर्व में तैनात रहे जिलाधिकारी डीेके सिंह का भी सीयूजी नम्बर हैक करते हुए विदेशी फोन नम्बर से गलत आईडी बनाई गई थी। इस मामले में डीके सिंह द्वारा साइबर सैल में मामला भी दर्ज कराया गया था।

Next Story