दस मार्च को शिव चौक से निकलेगी बाबा श्याम की निशान यात्रा
7 से 11 मार्च तक श्री गणपति धाम पर मनाया जायेगा श्री खाटू श्याम फाल्गुन उत्सव श्र(ा और भक्ति का महासंगम, उमड़ेगा जनसैलाब
मुजफ्फरनगर। भरतिया कालोनी स्थित श्री गणपति धाम मंदिर में इस वर्ष भी ‘श्री खाटू श्याम फाल्गुन उत्सव’ भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 7 मार्च से 11 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसमें भक्तजन श्याम बाबा के दिव्य दरबार के दर्शन और संकीर्तन का आनंद प्राप्त कर सकेंगे। इस बीच दस मार्च को बाबा श्याम की शिव चौक से निशान यात्रा का आयोजन होगा, जिसमें इस बार मंदिर कमेटी को करीब पांच हजार से ज्यादा भक्तों के उमड़ने की संभावना है।
श्री गणपतिधाम ट्रस्ट समिति द्वारा बुधवार को श्री गणपति धाम मंदिर पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इस महोत्सव की जानकारी दी गई। भीम सैन कंसल और अशोक गर्ग द्वारा बताया गया कि इस साल मनाये जा रहे श्री खाटू श्याम महोत्सव में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला होगी, जिसमें चंग धमाल, निशान यात्रा, संकीर्तन, भजन संध्या और भव्य आरती जैसे आयोजन भक्तों को आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर करेंगे। 7 मार्च से शाम 7 बजे चंग धमाल चंदन होली का आयोजन होगा, जिसमें जयपुर से पधारे श्याम भक्तगण अपनी मधुर भक्ति ध्वनि से श्र(ालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। 8 मार्च से शाम 7 बजे श्याम नाम की महन्ती का आयोजन किया जाएगा। 9 मार्च से शाम 8 बजे निशान वितरण, जिसमें श्र(ालु बाबा श्याम के निशान प्राप्त कर सकेंगे। 10 मार्च से सुबह 9 बजे एकादशी निशान यात्रा का शुभारंभ शिव चौक से होगा। यात्रा विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए मंदिर परिसर पहुंचेगी। शाम 7 बजे भव्य संकीर्तन एवं मंगल आरती का आयोजन होगा, जिसमें श्रीधाम वृंदावन-बरसाना से पधारी ‘फूलों वाली माता’ बृजराज अग्रवाल भक्ति पूर्णिमा जी बाबा श्याम की महिमा का गुणगान करेंगी। 11 मार्च से शाम 7 बजे बधाई उत्सव का आयोजन होगा। इसके उपरांत द्वादशी मंडल के साथ महोत्सव का समापन किया जाएगा। महोत्सव के दौरान मंदिर प्रांगण में एक विशाल मेला भी लगेगा, जिसमें झूले, विभिन्न प्रकार की दुकानें और अन्य आकर्षक स्टाल्स भक्तों और श्र(ालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। यह आयोजन श्र(ा और भक्ति का संगम बनने के साथ-साथ नगरवासियों के लिए उत्साह और आनंद का अवसर भी प्रदान करेगा।
भीम कंसल ने बताया कि मंदिर से निशान लागत कीमत पर ही भक्तों को उपलब्ध कराया जा रहा है। भक्त निःशुल्क या मंदिर के चंदे से निशान प्राप्त करने के इच्छुक नहीं है, इसलिए इसके लिए एक टोकन मनी तय की गई। इस बार करीब पांच हजार से ज्यादा भक्तों के इस यात्रा में उमड़ने की संभावना है। इसके लिए मदिर पर बड़ी बेरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। भजन संध्या में पूर्व की घटना को देखते हुए सौ युवा सेवादार व्यवस्था में लगाये गये हैं। इसके साथ ही पूरा प्रांगण सीसीटीवी से लैस किया गया है। दो दिन बाद भक्त खाटू श्याम को अर्पित किया गया अपना निशान ध्वज मंदिर प्रांगण से टोकन जमा कर प्राप्त कर सकते हैं। श्री गणपतिधाम ट्रस्ट समिति ने सभी श्र(ालुओं से इन धार्मिक कार्यक्रमों में सपरिवार सम्मिलित होने और श्री खाटू श्याम जी का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है। इस दौरान मुख्य रूप से भीम कंसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल, जेपी गोयल, कैलाश चन्द ज्ञानी, सोमप्रकाश कुच्छल, अम्बरीश सिंघल, बिजेन्द्र कुमार रानो, विकासा अग्रवाल, विनोद राठी, प्रतीक कंसल, नीरज गोयल, अमित गोयल, नवनीत गुप्ता, रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, रजत राठी, अंकित अग्रवाल, शशांक राणा, यश गर्ग, तुषार गर्ग, राघव मुकुंद गर्ग, अतुल अरोरा, राहुल श्याम प्रेमी, शुभम तायल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।