undefined

MUZAFFARNAGAR---दुकानदार की गंदी हरकत देख भड़के बालियान, कपिल ने विपक्ष को दी ये नसीहत

स्वच्छता अभियान के दौरान केन्द्र और यूपी सरकार के मंत्रियों ने कहीं बड़ी बात

MUZAFFARNAGAR---दुकानदार की गंदी हरकत देख भड़के बालियान, कपिल ने विपक्ष को दी ये नसीहत
X

मुजफ्फरनगर। शहर के शिव मूर्ति मंदिर परिसर पर साप्ताहिक विशेष स्वच्छता अभियान शुरू करने के दौरान लोगों की सफाई के प्रति नकारात्मक सोच का दृश्य भी देखने को मिला। यहां वहां बाजार में कूड़ा और गन्दगी दुकानों के बाहर ही डालकर दुकानदार घरों को चले गये। मंत्रियों और पालिका अध्यक्ष को यह गंदगी समेटने के लिए झाड़ू लगानी पड़ी।

इसी बीच भगत सिंह रोड पर एक दुकानदार की गंदी हरकत को देखकर केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान बुरी तरह से भड़क गये। यहां पर जब वो झाड़ू लगाते हुए जा रहे थे तो इसी बीच शिव मूर्ति के पीछे तहसील मार्किट की एक दूकान के बाहर रखे जनरेटर के पीछे कूड़ा करकट भरा हुआ मिला। यहां सफाई कर्मियों की मदद से केन्द्रीय मंत्री ने उसको निकलवाया और ईओ हेमराज सिंह को निर्देश दिये कि गन्दगी फैलाने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये, ताकि उनको गन्दगी फैलाने पर बेहतर सबक मिल सके। मंत्री ने कहा कि दुकानदारों के द्वारा बाजारों में कूड़ा छिपाकर भरा जा रहा है, उनके खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए। दुकान के पास ही जनरेटर रूम में कूड़ा भरा मिला है। यह अच्छी सोच का परिचायक नहीं हो सकता।

मंत्री कपिल ने विपक्ष के लिए भगवान राम से मांगी सद्बुद्धि


मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार के मंत्री एवं नगर विधायक मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अयोध्या के श्रीराम मंदिर के उद्घाटन और श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकराने पर कहा कि उनकी बुद्धि विपरीत हो चुकी है।

मंत्री कपिल देव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो विरोध कर रहे हैं या निमंत्रण ठुकरा रहे हैं, ऐसे लोगों पर भगवान श्री राम की कृपा नहीं है, उनकी बुद्धि विपरीत हो चुकी है, ऐसी बुद्धि वाले लोग ही बहिष्कार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राम तो सबके हैं, सभी के लिए कल्याणकारी हैं, मेरी प्रार्थना हैं कि ऐसे सभी लोगों को भगवान सद्बुद्धि दे और वो भगवान श्रीराम के मंदिर में दर्शन करने के लिए भगवान के मंदिर में अयोध्या जाएं। उन्होंने विपक्ष पर इशारा करते हुए कटाक्ष भी किया, विपक्षी नेताओं को नसीहत भरे शब्दों में उन्होंने कहा कि भगवान राम के चरण पकड़ने के बाद ही कल्याण होगा, इससे पहले कल्याण नहीं होगा। वहां पर सभी का स्वागत है, भगवान राम सभी के हैं, जो वहां पर जायेगा, उसका कल्याण होगा।

Next Story