MUZAFFARNAGAR-शिव चौक के पास सर्द रात में सड़क पर भिखारी की मौत
गुरूवार सुबह लावारिस मिली एसडी मार्किट के बाहर फुटपाथ पर सोने वाले आशीष की लाश, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया शव, करीब चार महीने से घर से निकल सड़क पर जीवन बिता रहा था मृतक
मुजफ्फरनगर। शहर के एक चैराहे पर बुजुर्ग भिखारिन की सर्दी से मौत हो जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया था और सर्दी से बचाव के लिए दिन व रात में अलाव जलाने की व्यवस्था के साथ ही सड़क पर रात बिताने वाले लोगों को रैन बसेरों तक ले जाने की कवायद शुरू हुई थी, लेकिन करीब बीस दिन बाद ही सर्द रात में एक और भिखारी की सर्दी रात में शहर के एक प्रमुख चैराहे के पास ही मौत हो जाने के मामले ने कई सवालों को जन्म दिया है। सवेरे जब लोग बाजार में पहुंचे तो ये भिखारी युवक शिव चौक के पास स्थित एसडी मार्किट की एक दुकान के बाहर मृत अवस्था में अपने बिस्तर में पड़ा मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर परिजनों को सूचित किया और उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। पुलिस का दावा है कि मृतक नशे की लत का आदी था और कई महीनों से अपने घर से बाहर शिव चौक के आसपास ही भीख मांगकर जीवन व्यतीत कर रहा था।
प्राप्त समाचार के अनुसार थाना सिविल लाइन के अन्तर्गत शिव चौक के पास स्थित एसडी मार्किट के सामने गुरूवार को सवेरे गुरू तेग बहादुर मार्किट की दुकान के बार सोने वाला भिखारी युवक मृत अवस्था में अपने बिस्तर में पाया गया। मार्किट के व्यापारियों के अनुसार यह युवक यहां पर कई महीनों से रात्रि के समय आकर सोता था। शिव चौक और आसपास के एरिया में यह युवक भीख मांगकर अपना गुजारा चला रहा था। एसडी मार्किट के बाहर सड़क पर भिखारी युवक की मौत की खबर पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लोगों ने उसकी शिनाख्त आशीष कुमार निवासी गांधी कालोनी के रूप में की। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने भिखारी के सामान की तलाशी भी ली, लेकिन उसमें कुछ भी पहचान सम्बंधी दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तलाश कर उनको सूचना दी। परिजन भी मौके पर आ गये थे। पंचनामा भरवाने के बाद मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। पुलिस का कहना है कि मृतक युवक नशेडी प्रवृत्ति का था और नशे की लत के कारण ही वो सड़क पर रह रहा था।
इस सम्बंध में सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि आज सवेरे पुलिस को सूचना मिली थी कि एसडी मार्किट के बाहर एक युवक जोकि भीख मांगने का काम करता था, दुकान के बाहर अपने बिस्तर में ही मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की तो करीब 45 वर्षीय युवक मृत अवस्था में पाया गया। उन्होंने कहा कि युवक की मौत कैसे हुई, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही चल पायेगा। शव की शिनाख्त कराने के बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया था। मृतक गांधी कालोनी का रहने वाला आशीष था और करीब चार-पांच महीनों से अपने घर से बाहर शिव चौक के पास ही रह रहा था। सर्दी से मौत होने की बात को दरकिनार करते हुए उन्होंने कहा कि पता चला है कि मृतक नशे की लत का आदी था। परिजनों ने भी इसकी जानकारी पुलिस को दी है। नशे की लत के कारण ही वो घर नहीं जाता था और सड़क पर ही रात गुजार रहा था। बता दें कि 18 जनवरी को भी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मीनाक्षी चैक के पास खुले आसमान के नीचे गहरा बाग निवासी एक बुजुर्ग भिखारिन की मौत हो गई थी। बुजुर्ग महिला की मौत भी सर्दी के कारण होना बताई गई थी, जबकि पुलिस प्रशासन ने इससे साफ इंकार करते हुए बीमारी के कारण मौत को कारण बताया था। अब करीब बीस दिन बाद ही शहर के दूसरे चैराहे के पास एक और भिखारी की सर्द रात में सड़क पर मौत होने को लेकर सवाल उठे हैं।