undefined

चौकी प्रभारी के खिलाफ भाकियू तोमर ने गांधी कालोनी चौकी का किया घेराव

नई मंडी थाने के इंस्पेक्टर क्राइम ने मौके पर जाकर यूनियन नेताओं को दिया भरोसा, नहीं होगा किसी का शोषण

चौकी प्रभारी के खिलाफ भाकियू तोमर ने गांधी कालोनी चौकी का किया घेराव
X

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन तोमर के सदर ब्लाक अध्यक्ष निखिल चौधरी के नेतृत्व मे मंगलवार को कोतवाली मंडी कि गांधी कालोनी चौकी प्रभारी शलेन्दर कुमार के विरोध मे धरना प्रदर्शन किया गया।

संगठन के ब्लाक अध्यक्ष निखिल चौधरी ने आरोप लगाया कि दो दिन पूर्व संगठन के कार्यकर्ता को पकडकर ले आये और बाद मे संगठन द्वारा हंगामा करने के बाद उसे छुडा दिया गया। भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए निखिल चौधरी ने कहा कि गांधी कालोनी चौकी पर किसान और आमजन का आये दिन शोषण किया जा रहा है और बिना सुविधा शुल्क के कोई भी काम नही हो रहा है। वाहन चेकिग के नाम पर भी शोषण किया जा रहा है। घंटों हंगामे के बाद धरने मे किसानो के बीच पहुंचे क्राइम इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने किसानों को आश्वासन दिया कि किसी का भी किसी भी प्रकार से शोषण नहीं किया जाएगा, इसके बाद धरना समाप्त किया गया। इस मौके पर अजय त्यागी, मनीष मास्टर, दीपक तोमर, दिलशाद, हसीर, मुकेश गुर्जर, नौशाद, साजिद, जितेन्दर, शानू, नीरज, सलीम, अमजद, पंकज, शकील, सोनू, सलमान, सोनू मखयाली, एहसान, इरशाद, महबूब, जावेद सलमानी और अरुण कश्यप आदि मौजूद रहे।

Next Story