undefined

मुजफ्फरनगर में बिजली विभाग का बड़ा घोटालाः पूरण सिंह

किसान मजदूर संगठन ने जिला प्रशासन से की उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच की मांग, कहा-27 से होगा बेमियादी आंदोलन

मुजफ्फरनगर में बिजली विभाग का बड़ा घोटालाः पूरण सिंह
X

मुजफ्फरनगर। किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. पूरण सिंह ने आरोप लगाया कि जनपद में बिजली आपूर्ति सुधार योजना के अन्तर्गत बदले गये तार और खम्भों के मामले में विद्युत विभाग ने बड़ा घोटाला किया है। उनका कहना है कि कंपनी के साथ विभागीय अफसरों ने मिलीभगत की और अरबों रुपये की बंदरबांट हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में न तो तार बदले गये और नही नये खम्भे लगे। इसके साथ ही किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया जा रहा है। किसान और आम जन प्राइवेट स्कूलों और प्राइवेट अस्पतालों के शोषण के कारण परेशान हैं। इस मामले में जिला प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने बिजली घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच कराये तो सभी कुछ साफ हो जायेगा। ऐसा न होने पर संगठन बेमियादी आंदोलन शुरू करेगा।

किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. पूरण सिंह गुरूवार को मुख्यालय पहुंचे और आर्य समाज मंदिर शहर में संगठन के लोगों के साथ मीटिंग के बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में बिजली आपूर्ति सुधार योजना के अन्तर्गत बड़ा काम होने का दावा किया गया है। इसमें ठेका पाने वाले एल एण्ड टी कंपनी के लोगों के साथ मिलीभगत करते हुए विभागीय अधिकारियों ने बड़ा घोटाला किया है। उनका कहना है कि बिजली की तार और खम्भे बदले गये हैं, इसमें भ्रष्टाचार हुआ है। प्रशासन इसमें एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित करते हुए जांच कराये। हम साक्ष्य देने को भी तैयार हैं। आरोप लगाया कि इस कार्य में धन की बड़े स्तर पर बंदरबांट की गई है।

आज भी गांवों में खेतों में जर्जर तार नजर आते हैं, जो आपूर्ति को बाधित कर रहे हैं और हादसों का कारण भी बनते हैं। जरा सी हवा चलने या बारिश होने पर ही विद्युत आपूर्ति कई दिनों तक बाधित हो जाती है। इसके साथ ही किसानों को जनपद में गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया जा रहा है। प्राइवेट स्कूल और प्राइवेट अस्पताल आम लोगों के शोषण के केन्द्र बन रहे हैं। हर तरफ कमीशनबाजी हावी है। ठा. पूरण ने कहा कि हमने यहां पर किसान और समाज के हितों को लेकर अनेक मुद्दे उठाये हैं। प्रशासन को भी अवगत कराया जा रहा है। प्रशासन इन मामलों में स्वतः संज्ञान लेकर कदम उठाये और विद्युत विभाग में हुए भ्रष्टाचार की जांच जरूर कराई जाये। ऐसा नहीं होने पर 27 अपै्रल को किसान संगठन के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट स्थित डीएम दफ्तर पर बेयिमादी धरना शुरू करेंगे और जांच होने तक इसे जारी रखा जायेगा। इस दौरान जिला संयोजक दीपक सोम, कृष्णपाल सिंह, अमित राणा, चौ. देवेन्द्र लाटियान, रवि कुमार, सुधीर चौहान भी मौजूद रहे।

Next Story