MUZAFFARNAGAR-पुलिस संग मुठभेड़ में बाइक सवार बदमाश घायल
दो थानों की पुलिस को तीन मुकदमों में थी शातिर बदमाश की तलाश, अवैध शराब और असलाह में हो चुका है मुकदमा
मुजफ्फरनगर। दो थानों से तीन मुकदमों में वांछित चल रहे शातिर बदमाश के साथ थाना सिखेडा पुलिस की नया गांव में राजवाहे के पास मुठभेड़ हो गई। बदमाश की फायरिंग का जवाब देने के लिए पुलिस ने भी गोलियां चलाई, इसमें शातिर बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक बिना नम्बर प्लेट की हीरो होन्डा स्पलैण्डर प्लस मोटर साईकिल व अवैध शस्त्र बरामद किया है। बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में पांच मुकदमे दर्ज पाये गये हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया।
सीओ नई मण्डी रूपाली राव ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना सिखेडा राजीव शर्मा के नेतृत्व में गत रात्रि को थाना सिखेडा पुलिस की भन्डूर से नया गांव जाने वाले रजवाहे की पटरी असदनगर चौराहे के पास बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में 01 शातिर बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। सीओ ने बताया कि थाना सिखेडा पुलिस भन्डूर से नया गाँव जाने वाले रजवाहे की पटरी मिर्जाटिल्ला असदनगर के पास संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान मोटर साईकिल आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी देकर रूकने का इशारा किया गया परन्तु मोटर साईकिल सवार द्वारा पुलिस को देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए मोटर साईकिल को वापस मोडकर भागने लगा।
पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया गया तो कुछ दूर जाकर बदमाश की मोटरसाइकिल तीव्र गति होने के कारण अनियंत्रित होकर गिर गयी। बदमाश फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी, जिसमें बदमाश नदीम पुत्र इस्तकार निवासी ग्राम नई बस्ती निराना थाना सिखेडा गोली लगने से घायल हो गया। सीओ रूपाली ने बताया कि बदमाश नदीम के खिलाफ पांच मुकदमा दर्ज पाये गये हैं। इनमें रामराज और फुगाना थानों में दर्ज तीन मुकदमों में वो वांछित चल रहा था। मुठभेड़ में बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक पवन कुमार, रणवीर सिह और पुष्पेन्द्र सिंह, कांस्टेबल हरिओम, कांस्टेबल जयवीर सिंह, कांस्टेबल अर्जुन सिंह और अरूण कुमार शामिल रहे।