बाइक सवार बदमाशों ने युवती से की लूटपाट, वीडियो हुआ वायरल
दुकान से घर लौटती युवती से पर्स लूटने का प्रयास, काफी दूर तक सड़क पर घसीटा

मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली क्षेत्र में झपटमार गिरोह ने एक युवती को निशाना बनाकर लूटपाट की। घटना रामपुरी स्थित भारत नर्सिंग होम वाली गली में हुई, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने युवती से पर्स छीनने की कोशिश की।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता एक दुकान पर काम करती है और वारदात के समय वह घर लौट रही थी तभी बाइक पर सवार दो बदमाश अचानक आए और झपट्टा मारकर उसका पर्स छीनने लगे। युवती ने पर्स नहीं छोड़ा, तो बदमाश उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले गए। इस दौरान सड़क पर चीख-पुकार मच गई, लेकिन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। सीसीटीवी में कैद हुई वारदात पूरी घटना नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह बदमाशों ने युवती से पर्स छीना और उसे घसीटते हुए भाग निकले। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। नगर कोतवाली पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। शहर कोतवाली प्रभारी अक्षय शर्मा का कहना है कि मामले में शिकायत मिली है। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।