undefined

MUZAFFARNAGAR-नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

बाइक से खाद का कट्टा लेकर अपने गांव छिमाऊ लौट रहा था 20 साल का मनीष

MUZAFFARNAGAR-नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों में कोहराम
X

मुजफ्फरनगर। जनपद के दूधली से छिमाऊ मार्ग पर बाइक से नीलगाय टकराने से हुआ युवक की मौत हो गई। छिमाऊ निवासी मनीष दूधली से अपने गांव बाइक से खाद लेकर जा रहा था। इसी दौरान अचानक नील गाय सामने आने से वह हादसे का शिकार हो गया।


जनपद मुजफ्फरनगर में दूधली-छिमाऊ मार्ग हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया गया कि युवक बाइक पर खाद लेकर वापस घर लौट रहा था इसी दौरान उसकी बाइक में नीलगाय ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा। सड़क पर गिरने के कारण उसका सिर तेजी से टकराया और इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


एसएचओ चरथावल इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के दूधली-छिमाऊ मार्ग पर छिमाऊ निवासी 20 वर्षीय मनीष कुमार बाइक से खाद का बोरा लेकर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में जंगल की ओर से तेजी से सड़क पर आई नीलगाय उसकी बाइक से टकरा गई। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं युवक की मौत की सूचना उसके परिजनों को दी गई, जिस पर परिजन मौके पर दौड़ पड़े। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Next Story