undefined

भाजपा-बसपा का सच सामने आ गयाः अखिलेश यादव

बसपा, भाजपा की बी टीम है। बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग भाजपा से मिले हुए हैं और भाजपा चुनाव जीतने के लिए किसी के साथ भी हाथ मिला सकती है।

भाजपा-बसपा का सच सामने आ गयाः अखिलेश यादव
X


लखनऊ। राज्यसभा चुनाव को लेकर मायावती के निशाने पर आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा व बसपा का सच सामने आ गया है। उन्होंने इसलिए ही राज्यसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज को समर्थन दिया था।

शनिवार को आचार्य नरेंद्र देव की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि जनता के सामने सच आ गया है कि बसपा, भाजपा की बी टीम है। बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग भाजपा से मिले हुए हैं और भाजपा चुनाव जीतने के लिए किसी के साथ भी हाथ मिल सकती है। सरदार पटेल, आचार्य नरेंद्र देव जी और वाल्मीकि जी का स्मरण्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा की गलत नीतियों के चलते प्रदेश के किसान बेहाल हैं और बिचैलियों और बड़े व्यापारियों के सरकारी तंत्र से मिलीभगत की वजह से किसान अपनी फसल उन्हें औनपौने दाम पर बेचने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार झूठे दावों के बल पर अपनी कमियों पर पर्दा डाल रही है। किसानों की आय दुगनी करने और किसान की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं कृकृषि उपज की उत्पादन लागत का डेढ़ गुना करने का वादा भूल चुकी है। किसानों को 1888 रुपये के घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य के बजाय 800 से 1000 रुपये या अधिकतम 1200 रुपये प्रति कुंतल की दर से धान बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है।

Next Story