undefined

भाजपा ने मिटाया भेदभाव, होली के साथ रमजान में भी मुफ्त सिलेंडरः कपिल देव

होली के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मंत्री ने पात्रों को किया गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण

भाजपा ने मिटाया भेदभाव, होली के साथ रमजान में भी मुफ्त सिलेंडरः कपिल देव
X

मुजफ्फरनगर। होली पर्व के अवसर पर बुधवार को जनपद में गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पात्रों को सब्सिडी वितरित की। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारों ने धार्मिक और सामाजिक आधार पर भेदभाव को मिटाते हुए सबको साथ लेकर सभी का कल्याण करने का काम किया है। होली के साथ ही इस बार रमजान में भी पात्रों को मुफ्त सिलंेडर दिये जा रहे हैं और इसके लिए आज सब्सिडी पात्रों के खातों में पहुंची है। मुजफ्फरनगर जनपद में करीब ढाई लाख पात्रों के खातों में 12 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि जारी कर दी गई है।

बता दें कि बुधवार को प्रदेश भर में गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी के वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से किया और सभी जिला मुख्यालयों पर इसके लिए आयोजन हुए और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। यहां मेरठ रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी के वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में होली के पावन पर्व पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1,890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया गया है। इसी कड़ी में जनपद के भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के पात्रों को इस सब्सिडी का वितरण इस कार्यक्रम में हुआ।


मंत्री कपिल देव ने कहा कि भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को सुविधाओं हेतु प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, वृ(ावस्था पेंशन विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना, महिलाओं को निशुल्क चिकित्सा सुविधाओं, गरीबो के बच्चों के लिए आईटीआई में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना तथा शिक्षा, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लोन सुविधा, आदि योजनाओं का लाभ सरकार द्वारा दिया जा रहा है, इन योजनाओं के माध्यम से गरीबों का ऊपर उठने का मौका मिल रहा है। सरकार का प्रयास है कि हर एक पात्र गरीब को अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए उसे मौका जरूर मिले। हर एक गरीब का बच्चा शिक्षित बने, इसलिए सभी मातृशक्ति अपने बच्चों को पढ़ाए जरूर, बच्चों से मेहनत मजदूरी न कराएं। उन्होंने कहा कि गरीबों के हितों की चिंता करने वाली सरकार को उन परिवारों की महिलाओं की रसोई भी चिंता कम नहीं है, इस सब्सिडी से मातृशक्ति को रसोई में परेशानी ना हो सकेगी।

मंत्री द्वारा मौके पर उज्जवला पात्र लाभार्थियों को सांकेतिक चेक वितरण किया। बताया गया कि जनपद मुजफ्फरनगर कुल 247646 उज्ज्वला लाभार्थी हैं, जिनके सापेक्ष शत-प्रतिशत लाभार्थियों को राज्य सरकार की ओर से सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी मूल्य 508.14 रुपये प्रति रिफिल की धनराशि अन्तरित की जा चुकी है। इस तरह से जनपद में एक रिफिल गैस सिलेंडर की सब्सिडी के रूप में इन लाभार्थियों के खातों में 12 करोड़ 58 लाख 38 हजार 838 रुपये एक ही झटके में पहुंच गये हैं। इस दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी, गैस एजेंसी के प्रतिनिधि तथा लाभार्थियों ने मंत्री कपिल देव के साथ सीएम योगी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण को देखा। कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. राजीव कुमार द्वारा किया गया

Next Story