टिकट नहीं मिलने पर भाजपा नेता की तबियत बिगड़ी
X
नयन जागृति27 Oct 2024 1:02 PM IST
लखनऊ। यह मामला कटहरी विधानसभा उप चुनाव का है , भाजपा नेता अवधेश द्विवेदी की पत्नींका कहना है कि उनके पति अवधेश द्विवेदी की तबियत बिगड़ने का कारण उनको टिकट मिलना है, यह भी कहा कि मेरे पति को टिकट देने का आश्वासन मिला था। हमने चुनाव की तैयारी के करोड़ों रुपए फूंक दिए। 24 तारीख को दिल्ली से फोन भी आया कि टिकट कन्फर्म है , लेकिन 11 बजे हमने खबर देखी , टिकट किसी और को दे दिया। इस टेंशन में पति की तबियत बिगड़ गई । जिसके बाद भाजपा नेता अवधेश द्विवेदी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है
Next Story