undefined

भाजपा विधायक शलभ मणि और शिवपाल यादव भिडे, बोल-जनता ने सपा का गुुडाराज देखा है

भाजपा विधायक शलभ मणि और शिवपाल यादव भिडे, बोल-जनता ने सपा का गुुडाराज देखा है
X

गोरखपुर। देवरिया जिले में रुद्रपुर के फतेहपुर के लेड़हा टोला में दो अक्तूबर को हुए सामूहिक हत्याकांड को लेकर शहर के देवरिया-सलेमपुर मार्ग पर सोंदा स्थित अक्षय वाटिका में रविवार को श्र(ांजलि सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा में सदर विधायक डा. शलभ मणि ने कहा कि दुबे परिवार के लोगों की नृशंस हत्या हुई है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इस प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी का गुंडाराज देखा है, इस वजह से सदा-सदा के लिए सत्ता से बाहर कर दिया है। कहा कि समाजवादी पार्टी के गुंडे मेरे ऊपर आरोप लगाते हैं, कहते हैं विधायक ने हत्या कराई... अरे मैं चुनौती देता हूं तुम्हारी हैसियत है तो एक हजार जांच करा लो।

Next Story